6 महीने में 3 शादियां....जो अगुआ रहा अब तीसरा पति:बेगूसराय में पहले से झगड़ा, दूसरा दिल्ली में; रात में मिलने पहुंचा था प्रेमी

now the third husband is
Publish : 28-02-2023 7:08 PM Updated : 28-02-2023 7:08 PM
Views : 108

बेगूसराय में 6 महीने में एक युवती की 3 शादियां हुईं। तीसरी शादी उस युवक से हुई जो पहले की दो शादियों में अगुआ बना था। बताया जाता है कि युवक रात में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, जिसे ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़े लिया। इसके बाद दोनों की शादी करवा दी।

 

महिला की पहली शादी झगड़े के कारण टूटी, जबकि दूसरा पति दिल्ली में मजदूरी करता है। रविवार की रात युवक युवती से मिलने पहुंचा था। जिसके बाद सोमवार को गांव के ही शिव मंदिर में युवती की तीसरी शादी युवक से हुई। पूरा मामला खोदावंदपुर प्रखण्ड के बरियारपुर पूर्वी गांव का है।

 

दिल्ली में है दूसरा पति

आरती कुमारी की पहली शादी वीरपुर थाना क्षेत्र के टांरी गांव में हुई थी। इस शादी में बरियारपुर पूर्वी पंचायत के रहने वाले अशर्फी महतो के बेटे सिंटू कुमार ( 24) ने अगुआ की भूमिका निभाई थी। आरती मुफसिल थाना क्षेत्र के साख पंचायत अंतर्गत मुबारकपुर गांव की रहने वाली है।

 

पहली शादी के बाद से ही सिंटू कुमार आरती को बहकाने लगा था। वह तरह-तरह की बातें करता था। जिसके कारण पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। फिर युवती उसकी बातों में आ गई। इसके बाद सिंटू ने उसकी दूसरी शादी अपने गांव में करा दी।

 

बिहार में अजीब मामला सामने आया है। खगड़िया में 4 बच्चों की मां अपने पति को छोड़ पुराने प्रेमी के साथ भाग गई। महिला के पति ने उसके प्रेमी से मोबाइल पर बातें शुरू हुईं। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। और दोनों ने भी शादी का फैसला कर लिया। दोनों की पत्नियां और बच्चे आपस में बदल गए। दोनों बिहार से बाहर अपने-अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी पारिवारिक जीवन बिता रहे हैं। 

बिहारः प्रेम प्रसंग में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, एक अनजान कॉल

बिहारः प्रेम प्रसंग में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, एक अनजान कॉल

26-03-2023 12:12 PM
Begusarai Crime: घर से बुलाकर ले गया मित्र, 36 घंटे बाद मिला

Begusarai Crime: घर से बुलाकर ले गया मित्र, 36 घंटे बाद मिला

26-03-2023 11:57 AM
Bihar: पांच बच्चों का पिता मंदिर में दूसरी शादी कर पहुंचा कोर्ट,

Bihar: पांच बच्चों का पिता मंदिर में दूसरी शादी कर पहुंचा कोर्ट,

25-03-2023 7:42 AM
Bihar : प्रॉपर्टी डीलिंग कर रहे दो हिस्ट्रीशीटर के अगवा होने पर

Bihar : प्रॉपर्टी डीलिंग कर रहे दो हिस्ट्रीशीटर के अगवा होने पर

22-03-2023 9:03 AM