Begusarai News: बेगूसराय में सरेशाम युवक की हत्या, बीच सड़क दिया गया घटना को अंजाम

murder of a youth in
Publish : 08-04-2023 9:22 AM Updated : 08-04-2023 9:22 AM
Views : 338

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शुक्रवार की शाम बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की पहले जमकर पिटाई की, फिर बीच सड़क पर चाकू से गोद कर बेहरमी से हत्या कर दी। घटना बलिया थाना क्षेत्र के बलिया नगर परिषद वार्ड संख्या 07 की है। बताया जाता है बलिया उपर टोला निवासी अशोक साह का 35 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार शाम में बलिया स्टेशन गया था, जहां से वह पैदल ही वापस अपने घर लौट रहा था। रास्ते में आधा दर्जन की संख्या में बदमाशों ने उसे घेर लिया फिर पहले उसके साथ मारपीट की फिर उसे चाकू मारकर हत्या कर दी और शव को छोड़ कर फरार हो गया।

 

बताया जाता है कि मृतक धीरज साह भी अपराधी प्रवृत्ति का युवक था और एक सप्ताह पहले ही वह आर्म्स एक्ट मामले में जेल से जमानत बाहर निकला था। मृतक पर करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज थे। घटना की सूचना पर बलिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।
 


मृतक के पिता ने बताया कि शाम में सूचना मिली कि कुछ लोग मेरे बेटे के साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना पर जब वहां गए तो पता चला कि बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी है। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि उसकी हत्या किस वजह से की गई है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है ।

आशंका जताई जा रही है आपसी रंजिश में बदमाशों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिसिया जांच के बाद ही हत्या की असली वजहों का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिसिया जांच जारी है।

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    30-05-2023 2:55 PM
    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    27-05-2023 12:41 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    27-05-2023 12:34 PM
    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    25-05-2023 10:32 AM