Begusarai News: बेगूसराय में मर्डर, ड्यूटी पर जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या; परिजनों में मचा कोहराम

बेगूसराय जिले के सिंघौल ओपी क्षेत्र के पिपरा रोड में बुधवार को बदमाशों ने सरेशाम 45 वर्षीय युवक राजीव की गोली मारकर हत्या कर दी। वह इटवा मोहल्ले निवासी स्व फुलेना कुंवर का पुत्र था। वह शहर के मारवाड़ी मोहल्ले में 20 वर्षों से निजी गार्ड के रूप में काम करते थे ।
सदर अस्पताल में रोते बिलखते परिजनों ने बताया कि वह खाना खाने बाद मारवाड़ी मोहल्ला में ड्यूटी करने निकला था। घर से थोड़ी दूर जाने बाद पिपरा रोड पर मिडिल स्कूल के समीप घात लगाए बदमाशों ने उनके सीने में गोली मार दी। इससे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी।
खून से लथपथ हालत में इलाज के लिए शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के आइसीयू के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। नगर थाने की पुलिस सादर अस्पताल पहुंच आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। मृतक की पत्नी काजू देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। वे अपने पीछे दो बेटे व एक बेटी को छोड़ गए।