महज 35 मिनट में उड़ा ले गए 65 लाख के मोबाइल, बेगूसराय में चोरी से मची सनसनी

Begusarai Crime: बेगूसराय जिले में अपराधियों का हौसला बुलंद है। उनके आगे पुलिस पूरी तरह पस्त दिख रही है। मंगलवार देर रात बेगूसराय शहर में चोरी की बड़ी वारदात हो गई। नगर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित मोबाइल दुकान से चोरों ने 65 लाख के अधिक के मोबाइल व अन्य सामान की चोरी कर ली। सीसीटीवी फुटेज में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई है।
महंगे मोबाइल व घड़ियां लेकर हुए फरार
टुडे मार्केट में मोबाइल और घड़ी की दुकान सिटी टाइम सेंटर है। इसका ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित व्यवसायी अयाजुर रहमान उर्फ उम्मीद ने बताया कि ग्रील एवं शटर के आठ ताले काटकर रात करीब 2:55 बजे चोरों ने दुकान में प्रवेश किया। इसके बाद चार अलग-अलग कंपनियों के महंगे मोबाइल, एसेसरीज, स्मार्ट वाच, टाइटन की महंगी घड़ी लेकर 3:30 बजे सारे चोर निकल गए। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने 50 लाख से अधिक के मोबाइल, 10 लाख के महंगे एसेसरीज, स्मार्ट वाच व करीब दो लाख नगदी की चोरी की है। सभी सामान दो बोरे एवं एक बैग में लेकर फरार हुए हैं। सीसीटीवी में दिख रहा है कि बदमाशों ने पहले शटर का ताला काटा। इसके बाद दो बदमाश सामान समेटते रहे। बीच-बीच में तीन बदमाश दुकान में दिख रहे हैं।
एक दिन पहले हुई बैठक में किए गए थे कई दावे
दुकानदार ने बताया कि सुबह में जब दुकान खोलने आए तो घटना का पता चला। घटना को लेकर व्यवसायियों में कोहराम मच गया है। तमाम लोग प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि सोमवार को डीएम एवं एसपी के साथ जिला व्यवसायी महासंघ की बैठक हुई थी। उसमें व्यवसायी और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए थे। लेकिन इस बैठक के 24 घंटे बाद ही बेखौफ अपराधियों ने समाहरणालय, एसपी आफिस और नगर थाना से मात्र दो सौ मीटर के अंदर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। वहीं हत्या, छिनतई समेत अन्य अपराध नहीं थम रहा है।