Begusarai: मैट्रिक के छात्र का देसी कट्टा चमकाते फोटो वायरल, पुलिस ने हिरासत में लिया; दोस्तों की तलाश जारी

matric students photo flashing desi
Publish : 01-03-2023 2:07 PM Updated : 01-03-2023 2:07 PM
Views : 264

छौड़ाही (बेगूसराय)। बेगूसराय के छौड़ाही ओपी क्षेत्र में एक नाबालिग का हथियार के साथ पोज देते फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी मंझौल के निर्देश पर छौड़ाही पुलिस ने नाबालिग छात्र की पहचान की और हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि, बेगुसराय लाइव वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है।

 

क्या है वायरल फोटो में

दरअसल, रविवार-सोमवार की रात्रि से एक नाबालिग की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। वायरल हो रही कई तस्वीरों में नाबालिग छात्र के हाथ में देसी कट्टा है और वह अलग-अलग पोज दे रहा है। फोटो एक अर्द्धनिर्मित घर में खींची गई है। इसमें अभी प्लास्टर भी नहीं हुआ है। नाबालिग कभी कंधे पर, तो कभी आसमान की ओर पिस्तौल उठाए दिख रहा है।  वहीं, छह से सात नाबालिग एवं युवक भी पिस्तौल के साथ फोटो खिंचवाने को व्याकुल दिख रहे हैं।

 

छापेमारी के दौरान नहीं मिला पिस्तौल

मामला सामने आने के बाद मंझौल डीएसपी सत्येंद्र सिंह के निर्देश पर छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फोटो सत्यापन के बाद छापेमारी शुरू की। ओपी क्षेत्र के अमारी पंचायत के धन्नू टोल गांव में भगवान लाल महतो के घर से नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, तलाशी के दौरान फोटो में दिख रहा पिस्तौल पुलिस को नहीं मिला।

 

कहते हैं ओपी अध्यक्ष 

छौड़ाही ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह का कहना है कि नाबालिग ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मैट्रिक की परीक्षा दे रहा है। परीक्षा देने के लिए उसने बेगूसराय शहर में किराए पर एक कमरा लिया था। वहीं पर मकान मालिक एवं उसके साथ रह रहे अन्य किशोरों ने पिस्तौल लाकर फोटो खिंचवाई थी। फिर इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। फोटो में दिख रहे एवं नाबालिग द्वारा बताए गए नाम के संबंध में छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

बिहारः प्रेम प्रसंग में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, एक अनजान कॉल

बिहारः प्रेम प्रसंग में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, एक अनजान कॉल

26-03-2023 12:12 PM
Begusarai Crime: घर से बुलाकर ले गया मित्र, 36 घंटे बाद मिला

Begusarai Crime: घर से बुलाकर ले गया मित्र, 36 घंटे बाद मिला

26-03-2023 11:57 AM
Bihar: पांच बच्चों का पिता मंदिर में दूसरी शादी कर पहुंचा कोर्ट,

Bihar: पांच बच्चों का पिता मंदिर में दूसरी शादी कर पहुंचा कोर्ट,

25-03-2023 7:42 AM
Bihar : प्रॉपर्टी डीलिंग कर रहे दो हिस्ट्रीशीटर के अगवा होने पर

Bihar : प्रॉपर्टी डीलिंग कर रहे दो हिस्ट्रीशीटर के अगवा होने पर

22-03-2023 9:03 AM