समस्तीपुर में महिला की फंदे से झूलती लाश मिली, मायके वाले बोले- गोल्ड रिंग और बाइक के लिए मार डाला

समस्तीपुर में एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। मायके वालों का आरोप है यह हत्या ससुराल वालों ने की पति लगातार गोल्ड रिंग और बाइक की डिमांड कर रहा था नहीं देने पर लगातार बेटी को प्रताड़ित करता था उसके साथ मारपीट भी करता था। ससुराल वालों का कहना है कि उनकी बहू ने आत्महत्या की है उसके कमरे में उसकी लाश फंदे से लटकते हुए मिली।
फंदे से झूलती हुई मिली विवाहिता की लाश
इधर, शुक्रवार सुबह विवाहिता की फंदे से लटकी लाश देख लोग दंग रह गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुफस्सिल थानेदार प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है विवाहिता की लाश फंदे से झूलती हुई मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण भी स्पष्ट हो पाएगा। मृत महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबधा गांव निवासी सुनील पासवान की पत्नी विद्या देवी के रूप में हुई। मायके वालों की शिकायत पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।
2017 में विद्या की शादी सुनील से करवाई हुई थी
मायके वालों का कहना है कि 2017 में विद्या की शादी सुनील से करवाई गई थी। इसमें भी दान दहेज दिया गया था। विद्या के भाई नवीन कुमार ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके जीजा सुनील पासवान उसकी बहन को प्रताड़ित करने लगे। जब विद्या दहेज प्रताड़ना का विरोध करती तो उसके साथ मारपीट किया जाता था। गुरुवार को इसी बात को लेकर सुनील ने अपने घरवालों ने साथ मिलकर विद्या की हत्या कर दी। घटना के बाद ससुराल वाले घर से फरार हो गए। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से लें और सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करें।