Bakhri News: बखरी शकरपुरा में विवाहिता ने लगाई फांसी, परिजन ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप

बखरी नगर परिषद क्षेत्र स्थित शकरपुरा वार्ड संख्या नौ में विवाहिता ने प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार की बताई जाती है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अंदर से कुंडी लगे लोहे के दरवाजे को काटकर खुलवाया। जहां रस्सी के सहारे विवाहिता की लाश लटकी थी। पुलिस ने शव को उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डंडारी थाना क्षेत्र के बांक विशनपुर वार्ड संख्या छह निवासी विमल राय ने अपनी पुत्री सुरूचि कुमारी की शादी हिंदु रीति रिवाज से करीब डेढ़ वर्ष पूर्व शकरपुरा निवासी सोनेलाल महतो के पुत्र गुड्ड कुमार से की थी। ग्रामीणों के अनुसार, शादी के बाद से ही घर में तनाव व्याप्त था। घर में सिर्फ पति-पत्नी एवं सास उर्मिला देवी ही रहा करती थी। घर के अन्य लोग कही बाहर रहते थे। घर में तीन लोग रहने के बावजूद भी घर में हमेशा ही लड़ाई झगड़े के कारण तनाव का माहौल बना रहता था।
ग्रामीणों की मानें तो प्रताड़ना से ही तंग होकर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है। इधर बेटी के मौत की सूचना पाकर बड़ी संख्या में मृतका के मायके वाले घटनास्थल पर जुट गए। मायके वालों ने आरोप लगाया कि पति और सास ने मिलकर दहेज के लिए पुत्री की हत्या फांसी लगाकर कर दी है। मायके वालों के अनुसार मृतका सुरूचि बीते 17 जुलाई को फोन पर पति और सास के द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात कही थी। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई थी। वहीं पति गुड्ड और सास उर्मिला फरार हो गई थी। घटना के संबंध में प्रशिक्षु एसडीपीओ सह थानाध्यक्ष चांदनी सुमन ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद रहने के कारण प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई का पता चल घटनास्थल पर उमड़ी लोगों की भीड़।