बेगूसराय में जमीनी विवाद को लेकर चली गोली: मारपीट का लाइव वीडियो आया सामने, दो भाई घायल

बेगूसराय में जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में तबदील हो गया। जहां दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चलें। इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। यह मारपीट घंटों तक चलती रही। इस पिटाई में दो सहोदर भाई राजन एवं साजन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो बाजार की है।
इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
पीड़ित राजन शाह ने बताया कि जमीन को लेकर उसके परिवार का बरसों से चंद्रशेखर साह से विवाद चल रहा है। जिसको लेकर दोनों ही पक्ष की ओर से न्यायालय में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। लेकिन न्यायालय ने कागजातों की जांच के बाद राजन शाह के पिता महेश्वरी शाह के पक्ष में अपना निर्णय दिया।
तत्पश्चात जब महेश्वरी साह अपने पुत्रों के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे और निर्माण कार्य प्रारंभ करने की कोशिश किया तो चंद्रशेखर साह अपने अन्य सहयोगियों एवं परिवार के लोगों के साथ पहुंचा और निर्माण कार्य को रोकने की कोशिश करने लगा।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। फिलहाल पीड़ित पक्ष के द्वारा फुलवरिया थाने में लिखित रूप से आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।