शादी को हुए महज 17 दिन: मायके गई पत्नी को फोन कर बुलाया बाहर, कहा- सरप्राइज है, खेतों में लेजाकर मारा चाकू

हरियाणा के सोनीपत के गांव नाथूपुर में मायके आई नवविवाहिता को पति ने गिफ्ट देने के बहाने घर से बाहर बुलाने के बाद खेत में ले जाकर गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। हमले में नवविवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई।
उसकी 17 दिन पहले ही शादी हुई थी और एक सप्ताह पहले ससुराल से मायके आई थी।
नवविवाहिता को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। परिजनों ने घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पीड़िता के पिता के बयान पर आरोपी दामाद के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव नाथूपुर निवासी सत्ते ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी भावना की शादी 18 फरवरी को गांव लिवान निवासी गौरव के साथ हुई थी। एक सप्ताह पहले उनकी बेटी मायके में गांव नाथूपुर आई थी। मंगलवार दोपहर को उनके दामाद गौरव ने उनके बेटे अनुज के मोबाइल पर उनकी बेटी भावना से बातचीत की। बातचीत करने के बाद उनकी बेटी गांव के जोहड़ की तरफ चली गई।
जब वह बाहर पहुंचे तो देखा कि दामाद गौरव बेटी को बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था। वह भी उस तरफ चल पड़े। बाद में दामाद उनकी बेटी को बारोटा रोड पर खेतों में ले गया और अचानक भावना के गले पर चाकू से वार कर दिया।
भावना के चिल्लाने पर वह भाग गया। उनकी बेटी किसी तरह गांव की तरफ आई, वह भी वहां पर पहुंच गए। भावना को तुरंत सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। रेफर करने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
कहा, सरप्राइज गिफ्ट है
नागरिक अस्पताल में भावना ने बताया कि गौरव ने कॉल करके उसे बुलाया। वह गिफ्ट देने के बहाने खेतों की तरफ ले गया। गौरव ने कहा कि सरप्राइज गिफ्ट है, उसे आंख बंद करने को कहा। आंखें बंद करते ही गौरव ने चाकू निकाला और गर्दन पर पर वार किया और बाइक पर भाग निकला।
गांव नाथूपुर में महिला के गले पर चाकू मारने की शिकायत मिली है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द हमलावर को गिरफ्तार किया जाएगा। जिसके बाद हमले के कारणों का पता लग सकेगा। - बिजेंद्र कुमार, थाना प्रभारी, कुंडली