मुजफ्फरपुर में मिला टाइम बम मामला:रुपए के लालच में दोनो भाई करते थे स्मैक का धंधा: बम मिलने के बाद पहचान छिपाकर रह रहा था कोलकाता में

in the greed of money
Publish : 16-03-2023 10:42 AM Updated : 16-03-2023 10:42 AM
Views : 66

मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा स्थित तिनकोठिया मोहल्ले में तीन टाइम बम बरामदगी के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी अहमद अली उर्फ जैकी अपने भाई के साथ रुपए के लालच में स्मैक का धंधा करता था। लेकिन, जब उसके घर से बम बरामद हुआ तो वह कोलकाता भाग गया। पुलिस ने मौके से जावेद को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन, जैकी किसी तरह मौके से फरार हो गया था।

 

कोलकाता से गिरफ्तारी के बाद उसने सीआईडी की टीम को बताया की वह घर से भागकर बस स्टैंड पहुंचा था। वहा से बस पकड़कर पटना गया। वह डर चुका था। इसको लेकर उसने पहले बस में मोबाइल से सिम कार्ड निकाल लिया। फिर, रास्ते में ही उसने कही मोबाइल और सिम फेंक दिया। पटना पहुंचने के बाद वहा से वह कोलकाता भाग निकला। कोलकाता पहुंचने के बाद वह पहचान छिपाकर रहने लगा। मजदूर के वेश में रहकर किसी तरह गुजर बसर कर रहा था।

 

इसी दौरान कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके से वह पकड़ा गया। जिसके बाद उसे मुजफ्फरपुर स्तिथ विशेष कोर्ट में पेश किया गया। जहा से उसे 24 मार्च तक के लिए जेल भेजने का आदेश दिया गया है। सीआईडी के डीएसपी अशोक कुमार ने जैकी के पेशी के साथ कोर्ट में उसका स्वीकारोक्ति बयान भी पेश किया था।

 

इसमें जैकी ने सीआईडी को बताया था कि मोहल्ले के एक व्यक्ति से दुश्मनी थी। उसके लिए टाइम बम लाया था। हालांकि, सीआईडी के डीएसपी ने कोर्ट को बताया है की टाइम बम कहा से लाया गया और इसे कहा प्लांट करना था इसपर जैकी ने चुप्पी साध ली है। बताते चले की जैकी को काेलकाता में एसटीएफ व सीआईडी टीम ने दबाेच लिया था। उसे कलकत्ता काेर्ट में ट्रांजिट रिमांड के बाद टीम बिहार के लिए निकल गई थी। एसटीएफ व सीआईडी के संयुक्त ऑपरेशन में जैकी की गिरफ्तारी हुई थी। जैकी स्मैक का बड़ा तस्कर है। मालूम हाे कि मुजफ्फरपुर पुलिस मिठनपुरा थाना के तीनकाेठिया में छापेमारी के दाैरान जावेद काे गिरफ्तार किया। जावेद के घर से स्मैक व टाइम बम की बरामदगी हुई थी। अब उसे कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कवायद की जा रही है।

 

11 फरवरी को तीनकोठिया में जावेद के घर से पुलिस ने तीन टाइम बम बरामद किया था। बम को निष्क्रिय कर दिया गया था। पुलिस ने जावेद के पास से 100 पुड़िया स्मैक जब्त किया था। स्मैक की जांच काेलकाता फाॅरेंसिक लैब में हाेनी है। सीआईडी के डीएसपी अशोक कुमार ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विशेष कोर्ट में जैकी के वारंट के लिए अर्जी दी थी। सीआईडी ने केस डायरी भी कोर्ट में जमा कर दी थी।

बिहारः प्रेम प्रसंग में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, एक अनजान कॉल

बिहारः प्रेम प्रसंग में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, एक अनजान कॉल

26-03-2023 12:12 PM
Begusarai Crime: घर से बुलाकर ले गया मित्र, 36 घंटे बाद मिला

Begusarai Crime: घर से बुलाकर ले गया मित्र, 36 घंटे बाद मिला

26-03-2023 11:57 AM
Bihar: पांच बच्चों का पिता मंदिर में दूसरी शादी कर पहुंचा कोर्ट,

Bihar: पांच बच्चों का पिता मंदिर में दूसरी शादी कर पहुंचा कोर्ट,

25-03-2023 7:42 AM
Bihar : प्रॉपर्टी डीलिंग कर रहे दो हिस्ट्रीशीटर के अगवा होने पर

Bihar : प्रॉपर्टी डीलिंग कर रहे दो हिस्ट्रीशीटर के अगवा होने पर

22-03-2023 9:03 AM