बेगूसराय में रास्ता के विवाद में जमकर चला लाठी-डंडा, बेरहमी से पिटाई में तीन हुए बुरी तरह घायल

in begusarai there was fierce
Publish : 03-03-2023 3:05 PM Updated : 03-03-2023 3:05 PM
Views : 212

बेगूसराय. रास्ता विवाद में दबंगों ने एक परिवार की जमकर लाठी डंडे से पिटाई कर दी। इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है । घटना बेगूसराय के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव की है। मारपीट के दौरान का वीडियो भी सामने आया है जहां आप तस्वीरो में देख सकते हैं किस कदर लाठी डंडे के साथ एक पक्ष दूसरे पक्ष की बेरहमी से पिटाई कर रहा है।  

 

बताया जाता है कि रामविलास चौधरी और बम शंकर चौधरी के बीच रास्ता को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। विवाद के बाद गुरुवार की शाम रामविलास चौधरी का पुत्र अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा रहा था इसी दौरान कैमरा लगाने का विरोध बम शंकर चौधरी और उसके परिवार के द्वारा किया गया। आरोप है इसके बाद बम शंकर चौधरी और उसके परिजनों ने रामविलास चौधरी के साथ मारपीट शुरू कर दिए, इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे रामविलास चौधरी के पुत्री राखी कुमारी और पुत्र बिट्टू कुमार को भी लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। 

 

गुरुवार की शाम सीसीटीवी कैमरा लगाने के दौरान विपक्षी पार्टियों के द्वारा मारपीट की गई है। घायल के द्वारा मारपीट की सूचना निमा चांदपुरा थाना पुलिस को भी दी गई है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

    Begusarai: प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों-छात्रों ने स्कूल परिसर में

    Begusarai: प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों-छात्रों ने स्कूल परिसर में

    12-10-2023 8:56 PM
    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    29-09-2023 10:20 PM
    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    28-09-2023 8:55 PM
    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    27-09-2023 10:19 PM