बेगूसराय में बाइक सवार मोबाइल स्नैचरों से भिड़ी सेल्सगर्ल, 200 मीटर तक घिसटती रही; किसी ने नहीं की मदद

in begusarai the salesgirl collided
Publish : 26-03-2023 8:25 PM Updated : 26-03-2023 8:25 PM
Views : 183

बेगूसराय जिले के शहरी क्षेत्रों में शातिर चोर व झपटमार गिरोह का आतंक है। इससे शहरवासी दहशत में हैं। बेखौफ हो चुके इन गिरोहों ने सड़क पर चल रही एक सेल्सगर्ल के मोबाइल को बाइक सवार झपटमार गिरोह के उचक्कों ने झपट कर फरार हो गया। 

 

घटना नगर थाना के दीपशिखा रोड में 23 मार्च की करीब आठ बजे रात की है। मोबाइल झपटमारी की लाइव घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। जख्मी पीड़िता सीमा कुमारी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। वह हर्रख मोहल्ला निवासी शंकर महतो की पुत्री है। नगर थाने की सुस्त पुलिस ने मोबाइल छिनतई की इस घटना को पहले हल्के में लिया व सेल्सगर्ल से ही कई तरह के सवाल पूछना शुरू कर दिया।

 

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि मोबाइल से बात करते हुए सड़क चल रही लड़की का मोबाइल झपटमार गिरोह कैसे झपटता है। लड़की ने बहादुरी दिखाते हुए अपना मोबाइल पकड़े हुए बाइक से 200 मीटर तक घसिटाती रही, लेकिन उचक्कों ने मारपीट कर उसे जमीन पर धकेला व मोबाइल लेकर फरार हो गया। उचक्कों की पिटाई व बाइक से घसिटाने से वह जख्मी हो गयी। लड़की ने कहा कि इस दौरान किसी ने उसकी मदद नहीं की।

 

सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद शहरी क्षेत्र का यह मामला अति गंभीर है। वारदात को अंजाम देने वाला चेहरा साफ दिख रहा है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। छिनतई गिरोह का पर्दाफाश जल्द होगा। सीमा कुमारी को बहादुरी के लिए पुरस्कार दिया जाएगा। - योगेन्द्र कुमार, एसपी

    Begusarai: प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों-छात्रों ने स्कूल परिसर में

    Begusarai: प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों-छात्रों ने स्कूल परिसर में

    12-10-2023 8:56 PM
    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    29-09-2023 10:20 PM
    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    28-09-2023 8:55 PM
    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    27-09-2023 10:19 PM