बेगूसराय में पुलिस ने जमीन खोदकर निकाला शव: पुलिस बोली- हत्या कर शव को दफनाया, लोमड़ी के मंडराने से खुला राज

बेगूसराय में पुलिस ने जमीन खोदकर लाश निकाली है। शव जमीन के अंदर थी, इसका पता तब चला जब एक सियार बार-बार उस जगर पर मंडरा रहा था और मिट्टी खोद रहा था। जब स्थानीय लोग वहां पहुंचे जो उन्हें एक उंगली दिखी। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
जमीन खोदकर निकाला शव
घटना की सूचना मिलने के बाद छौडही थाना की पुलिस 3 घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची। पंचायती राज पदाधिकारी सुजीत कुमार को मजिस्ट्रेट के तौर मौके पर पहुंचे और फिर मजदूरों को बुला कर जमीन खोद कर एक युवक का शव बरामद किया गया है।
मौके पर मौजूद चौकीदार ने बताया कि हाथ पैर बांधकर युवक की हत्या कर शव को दफना दिया गया है। शव कुछ दिन पुरानी लग रही है। इस वजह से उसकी पहचान नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस शव को पहचान करने की कोशिश में जुटी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि रविवार को किसान खेत की ओर गए तो देखा कि एक सियार लगातार जमीन खोद रहा था। जब वो लोग वहां पहुंचे तो जमीन में दबी एक इंसान की उंगली दिखाई दी, इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।