बेगूसराय में भाई ने लहरिया कट बाइक चलाने से रोका तो मार दी गोली, आरोपी फरार

in begusarai brother stopped lahariya
Publish : 23-06-2023 12:21 PM Updated : 23-06-2023 12:21 PM
Views : 269

बेगूसराय. बेगूसराय में एक भाई ने दूसरे भाई की महज इस लिए गोली मार दी है, क्योंकि उसने लहरिया कट बाइक चलाने से उसे रोकने का काम किया था. गोली मारने वाला शख्स रिश्ते में युवक का चचेरा भाई लगता है, जो आर्मी की तैयारी कर रहा था. गोली से घायल भाई का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. आरोपी चचेरा भाई फरार है. उसके के खिलाफ थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

 

चुभ गयी सलाह

घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेघरा थाना क्षेत्र के गौरा स्थित वार्ड नंबर 13 निवासी राम ठाकुर के पुत्र जयराम ठाकुर का चचेरा भाई लहरिया कट बाइक चलाने से बाज नहीं आ रहा था. ऐसे में उसने अपने भाई को लहरिया कट बाइक चलाने से मना किया. भाई को यह सलाह देना जयराम ठाकुर को भारी पड़ गया. जयराम ठाकुर की सलाह उसके चचेरे भाई को इस तरह से चुभ गयी कि उसने बिना सोचे समझे जयराम ठाकुर को गोली मार दी. गोली लगने वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल ले गये. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना तेघरा थाना क्षेत्र की है.

 

पैर में लगी गोली, चल रहा इलाज

इस मामले में परिजन शत्रुघ्न ठाकुर ने बताया कि घायल जयराम ठाकुर ने तेज रफ्तार में बाइक चला रहे शख्स की शिकायत उसके परिजनों से की थी. जब जयराम अपने घर लौट रहा था, तब आरोपी ने उसे गोली मार दी. पैर में गोली लगने से जयराम बुरी तरह से घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. आरोपी चचेरे भाई के खिलाफ थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    29-09-2023 10:20 PM
    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    28-09-2023 8:55 PM
    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    27-09-2023 10:19 PM
    4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार: बेगूसराय में हुई

    4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार: बेगूसराय में हुई

    17-09-2023 10:20 PM