Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय के युवक का गया में हुआ अपहरण

बेगूसराय: बेगूसराय के छौड़ाही के एक युवक के पास अनजान मोबाइल नंबर से एक फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने युवक को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर गया शहर बुला लिया लेकिन जब युवक गया पहुंचा तो उसका अपहरण कर लिया गया। अपहरण के बाद अपराधी युवक के परिजनों से रंगदारी की मांग करने लगे।
अपराधियों ने हत्या की धमकी देते हुए युवक के स्वजनों से बैंक अकाउंट में रुपये भी डलवा लिए। इसके बाद इस मामले में छौड़ाही पुलिस की एंट्री हुई। फुर्ती दिखाते हुए पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर ही युवक औरंगाबाद से बरामद कर लिया गया। इसके साथ ही युवक का अपहरण करने वाले तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि घटना के संबंध में छौड़ाही ओपी क्षेत्र के डीही गांव निवासी अरुण कुमार ने मंगलवार को अपने भाई अरविंद कुमार यादव का अपहरण कर फिरौती मांगे जाने संबंधी प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में अरुण कुमार ने कहा कि उनके भाई के मोबाइल पर बराबर पटना से फोन आता था और सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया जाता था।
सोमवार 22 मई को उनके 28 साल के भाई अरविंद कुमार यादव सरकारी नौकरी के लिए पटना जाने की बात कह घर से निकले थे। उन्होंने पटना पहुंच जाने की भी जानकारी दी लेकिन इसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
बुधवार की सुबह करीब नौ बजे एक व्यक्ति उनके भाई अरविंद के मोबाइल से उनकी भाभी के मोबाइल पर फोन कर अपहरण हो जाने की जानकारी दी। इसके साथ ही उसने फिरौती के रूप में छह लाख रुपये तीन बजे तक पटना पहुंचाने की धमकी देने लगा।
अपराधी एक बैंक अकाउंट नंबर भेजकर उसमें जल्द से जल्द रुपये ट्रांसफर करने अन्यथा अपहृत की हत्या करने की धमकी देने लगा। इससे डरकर उन्होंने 50 हजार अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना छौड़ाही पुलिस को दी।
दूसरी तरफ, अपहरण के संबंध में आवेदन मिलते ही छौड़ाही ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने टीम गठित कर जांच शुरू कर दी। बुधवार को तकनीकी अनुसंधान के क्रम में अपहृत के औरंगाबाद के बीच होने की सूचना मिली।
दोनों जिले की पुलिस के सहयोग से औरंगाबाद के दिव्या मोड़ के पास छौड़ाही पुलिस ने छापेमारी कर अपहृत युवक अरविंद कुमार यादव को सकुशल बरामद कर लिया। वहीं अपहरण करने वाले तीन अपराधी आदर्श जायसवाल कैमूर, मो. एहसान कैमूर एवं सुजीत गया निवासी को पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया।
अपराधियों के चंगुल से मुक्त होने के उपरांत छौड़ाही पहुंचे युवक अरविंद कुमार यादव ने बताया कि उन्हें पहले पटना बुलाया गया। वहां से उनका अपहरण कर औरंगाबाद की ओर ले गए। अपराधी उनके साथ मारपीट कर हत्या करने की धमकी देते हुए घर वालों से फिरौती की रकम भी वसूल कर ली। फिर पुलिस ने हमें मुक्त करा लिया है।
इस संबंध में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि युवक को मुक्त करा लिया गया है और अपराधियों से पूछताछ चल रही है। विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।