Live in Relationship में सुरक्षित नहीं लड़कियां, पहले श्रद्धा फिर निक्की और अब नीतू के साथ दरिंदगी

girls are not safe in
Publish : 22-02-2023 11:34 AM Updated : 22-02-2023 11:34 AM
Views : 72

लिव इन रिलेशनशिप में लड़कियां बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं. देश की राष्ट्रीय राजधानी में पिछले तीन महीनों में यह तीसरा ऐसा मामला है, जब लिव इन में रह रही अपनी पार्टनर की हत्या उसके प्रेमी ने की है.

 

Live in Relationship में सुरक्षित नहीं लड़कियां

 

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली लड़कियां लगातार वारदातों का शिकार हो रही है. इन लड़कियों को उनके प्रेमी ने ही मौत के घाट उतार दिया है. पहले श्रद्धा वालकर फिर निक्की यादव और अब नीतू के साथ दरिंदगी की घटना हुई. इन तीनों घटनाओं में लड़कियों की हत्या निर्मम तरीके से की गई है. अब ताजा मामला दिल्ली के अमन विहार का है, जहां लिव इन में रहने वाली नीतू को प्रेमी ने जिंदा जला दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. ऐसे में देश की राजधानी में इस प्रकार की हो रही घटनाओं ने एक बार जरूर महिलाओं की सुरक्षा और लिव-इन रिलेशन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

 

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी इस संबंध में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप में लड़कियां बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं. इसके अलावा उन्होंने ऐसी घटनाओं के लिए परिवार वालों को भी जिम्मेदार बताया है. बीते तीन महीने में दिल्ली में यह तीसरा ऐसा मामला है, जब लिव इन में रह रही अपनी पार्टनर की हत्या उसके प्रेमी ने की है. नया मामला दिल्ली के अमन विहार इलाके का है, जहां पिछले 6 सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही नीतू को उसके प्रेमी मोहित ने तारपीन का तेल डालकर जिंदा जला दिया.

 

डीसीपी गुरइकबाल सिंह सिंधु ने बताया कि वारदात वाले दिन पुलिस को जानकारी मिली कि महिला को उसके प्रेमी ने जिंदा जला दिया है. सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत काफी गंभीर थी. आखिरकार 9 दिनों तक वह जिंदगी के लिए मौत से लड़ती रही, लेकिन अंत में जिंदगी और मौत के बीच की जंग नीतू हार गई. इस मामले में पुलिस ने 302 की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

 

आपको याद होगा श्रद्धा हत्याकांड, जिसमें आफताब ने बेरहमी से श्रद्धा की हत्या ही नहीं की, बल्कि उसके शव के कई टुकड़े भी किए थे. श्रद्धा और आफताब लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. उसके बाद सामने आया निक्की यादव का मामला, यहां भी निक्की की हत्या कर आरोपी साहिल गहलोत ने शव को फ्रीजर में रखा था. उसकी भी लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले उसके प्रेमी ने ही निर्मम तरीके से हत्या की थी. अभी लोग इन दोनों वारदातों की सुर्खियों को भूले भी नहीं थे कि अब अमन विहार से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया. जहां, मामूली विवाद के चलते लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले मोहित ने प्रेमिका को तारपीन का तेल डालकर जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

 

ये कुछ ऐसे मामले हैं, जो बीते दिनों से लगातार सुर्खियों में रहे हैं. लिव इन रिलेशनशिप में इस तरीके की वारदात कोई नई बात नहीं है. पहले भी ऐसी कई वारदातें लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले दम्पत्तियों के साथ होती रही हैं. इसके बाद अब इन रिश्तों पर सवाल खड़े होना लाजमी है. घर से दूर परिवार से दूर रिश्तेदारों से दूर सिर्फ प्रेमी और प्रेमिका जब एक दूसरे के साथ रहना शुरू करते हैं तो कुछ दिनों तक तो सब कुछ सही चलता है, लेकिन कई बार यह रिश्ता एक दर्दनाक मोड़ पर जाकर खत्म हो जाता है.

 

मनोचिकित्सक सुरभि से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि लिव इन रिलेशनशिप में रहने पर अक्सर झगड़े मानसिक तनाव के चरम सीमा तक पहुंच जाते हैं. परिवार से दूर होने की वजह से कोई समझाने वाला नहीं होता और ऐसे में रोज-रोज के झगड़े आखिरकार एक दर्दनाक कहानी को जन्म दे देते हैं. अंत: इसका परिणाम ये होता है कि प्यार में एक साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी ही एक-दूसरे की जान के प्यासे हो जाते हैं.

 

बिहारः प्रेम प्रसंग में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, एक अनजान कॉल

बिहारः प्रेम प्रसंग में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, एक अनजान कॉल

26-03-2023 12:12 PM
Begusarai Crime: घर से बुलाकर ले गया मित्र, 36 घंटे बाद मिला

Begusarai Crime: घर से बुलाकर ले गया मित्र, 36 घंटे बाद मिला

26-03-2023 11:57 AM
Bihar: पांच बच्चों का पिता मंदिर में दूसरी शादी कर पहुंचा कोर्ट,

Bihar: पांच बच्चों का पिता मंदिर में दूसरी शादी कर पहुंचा कोर्ट,

25-03-2023 7:42 AM
Bihar : प्रॉपर्टी डीलिंग कर रहे दो हिस्ट्रीशीटर के अगवा होने पर

Bihar : प्रॉपर्टी डीलिंग कर रहे दो हिस्ट्रीशीटर के अगवा होने पर

22-03-2023 9:03 AM