Begusarai Crime: घर से बुलाकर ले गया मित्र, 36 घंटे बाद मिला युवक का शव

बेगूसराय: मुफस्सिल थाना के वासुदेवपुर चांदपुरा गांव निवासी 45 वर्षीय दिलीप तांती को उनके घर से उनका मित्र बुलाकर ले गया। 36 घंटे बाद शनिवार को जब बूढ़ी गंडक नदी में उपलाता शव मिला तो क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। वह नीरस तांती का पुत्र था। लापता युवक के शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की बुजुर्ग मां ने सीधा आरोप लगाया है कि शराब बेचने से मना करने पर पहले उसके बेटे की हत्या कर दी व उसके बाद शव को बूढ़ी गंडक नदी में फेंक दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
रोते बिलखते परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वासुदेवपुर गांव के लोगों ने घर से बुला कर उन्हें ले गया था। उसके बाद दिलीप तांती घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने काफी खोजबीन की। जिनके यहां प्रतिदिन जाता था वहां भी पूछताछ की गयी तो बताया गया कि वह आया ही नहीं है। शनिवार को ग्रामीणों द्वारा पता चला कि बूढ़ी गंडक नदी में एक शव बह रहा है। वहां जाकर शव को देखा तो उसकी पहचान हुई व मौत की सूचना मिली। मृतक की बुजुर्ग मां ने घर से बुलाने वालों के खिलाफ हत्या करने व करवाने का आरोप लगाया है। यदि मृतक की बुजुर्ग मां के दावे में सच्चाई है तो कहा जा सकता है कि शराब तस्करों ने ही दिलीप तांती की हत्या की है। आनन-फानन में परिजनों ने लाश को पानी से बाहर निकाला और घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्ट रिपोर्ट का इंतजार है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि युव की हत्या की गयी है या डूबने से मौत हुई है। पूरे मामले की हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है।