दो टीचर के मामूली विवाद में भिड़े दो पक्ष:बेगूसराय में दो पक्ष आपस में भिड़े, रोड़ेबाजी के बाद जमकर चले लाठी-डंडे; कई लोग घायल

बेगूसराय में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद में जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई है। इस रोड़ेबाजी में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना के बाद काफी देर तक घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
स्कूल में दो टीचर के बीच हुआ था मामूली विवाद
यह घटना जिले के बकरी थाना क्षेत्र के प्राणपुर स्कूल का है। बताया जा रहा है कि प्राणपुर स्कूल में दो टीचर के बीच मामूली विवाद हुआ था। मामूली विवाद होते-होते टीचर और वहां के ग्रामीण के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी शुरू हो गई।
इस घटना के बाद स्कूल रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों के बीच रोड़ेबाजी और लाठी-डंडा भाजना शुरू कर दिया। वही, इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका इलाज बखरी पीएचसी में करवाया गया। इधर, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बखरी थाना पुलिस को दी। मौके पर बखरी डीएसपी बखरी थाना अध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी वहां घटना स्थल पर कैंप कर रही है। अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि दो टीचर के बीच मामूली विवाद हुआ।वही देखते ही देखते दो गांव में मारपीट और रोड़ेबाजी शुरू हो गई। इस मारपीट में 3 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल घटनास्थल पर बखरी डीएसपी सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद हैं।