बेखौफ बदमाश:चमथा में युवक को घुटनों के बल बैठा कर धारदार हथियार से गर्दन काट हत्या

बेगुसराय: थाना क्षेत्र के चमथा दो पंचायत की वार्ड नौ बड़खुट गांव में एक युवक की गला रेत कर बदमाशों ने हत्या कर दी गई। मृत युवक चमथा तीन पंचायत निवासी दिनेश महतो का 19 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार था। छोटू परदेश में राजमिस्त्री का काम करता था तथा कुछ दिनों पूर्व ही गांव वापस आया था। घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि मेरा बेटा चमथा दो पंचायत में बन रहे नवनिर्मित घर गया था। जहां निजी जमीन लेकर हमलोग घर बना रहे थे।
सबसे पहले शव पर नजर उसके चचेरे चाचा जीतन महतो, श्याम महतो की पड़ी जिसके पश्चात दोनों ने परिजन को खबर भेजा। परिजनों ने बताया कि छोटू का शव घुटने के बल था और उसका सर कटा हुआ था, जैसे किसी ने मारने के बाद उसे बैठा दिया हो। उसने दोनों पांव में जूते पहन रखा था, दोनों कान में हेड फोन लगा रखा था, साथ में एक बैग भी था। मृत युवक अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था उसकी दो बहन भी है। मृत युवक के पिता और उसकी मां शव काे देखकर बिलखने लगे, मृत युवक की मां तो घटनास्थल पर कई बार बेहोश भी हो गई।
जिसे इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टर के पास भेजा दिया गया। प्रशासन के पहुंचते ही स्थानीय लोग उग्र हो गए, जिसे देख प्रशासन भी थोड़ी देर के लिए पीछे हट गई। ग्रामीण एसपी के आने की मांग को लेकर अड़े रहे। डीएसपी व थानाध्यक्ष के समझाने-बुझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए। पुलिस के लिए ये हत्या पहेली बन है। डीएसपी डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं चल सका।