Begusarai Crime News: बेगूसराय में गड्ढे में मिले शव मामले में खुलासा:पत्नी से झगड़े के बाद ससुराल में लगाई थी फांसी, 6 माह पहले घर से भाग की थी शादी

Begusarai News: बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के सुरो गांव में गड्ढे से मिले शव मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि युवक ने अपने ससुराल में ही पंखे से लटककर फांसी लगाई थी। उसका अपने पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
बगीचे में शव को लगाया ठिकाने
जब घर वालों को इस बात का पता चला तो फंसने के डर से सभी ने शव को गांव में बगीचे में जाकर ठिकाना लगाने का प्रयास किया था। इस मामले में उसके ससुराल पक्ष के दो लोग बिंदेश्वरी साहनी और किशन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मृतक युवक सुरो गांव के फुलचंद सहनी का बेटा राहुल कुमार था।
6 माह पहले की थी लव मैरिज
बताया जा रहा है कि 6 माह पहले ही राहुल कुमार ने प्रेम प्रसंग में अपने ही गांव की एक लड़की से भाग कर शादी की थी। बीते 13 जून को उसका अपने ही गांव में एक बगीचा में शव पड़ा हुआ मिला था। उसका चेहरा पर किसी तरह के लिक्विड का इस्तेमाल किया गया था, ताकि पहचान छिपाई जा सके। वहीं इस मामले में मृतक युवक के घरवालों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या के आरोप में बछवारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात पता चली।