Bihar: पांच बच्चों का पिता मंदिर में दूसरी शादी कर पहुंचा कोर्ट, पहली पत्नी ने किया हंगामा, वकील ने हाथ खींचे

father of five children reached
Publish : 25-03-2023 7:42 AM Updated : 25-03-2023 7:42 AM
Views : 102

जमुई जिला मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय में शुक्रवार की दोपहर पांच बच्चों का पिता अपनी प्रेमिका के साथ दूसरी शादी करने पहुंचा था। इसी दौरान पहली पत्नी ने कोर्ट में पहुंचकर दूसरी शादी के खिलाफ जमकर हंगामा किया।



झारखंड एक लड़की से हुआ प्रेम

जानकारी के मुताबिक, जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत भूमि मरहर गांव निवासी जितेंद्र तांती की शादी 2012 में बेबी देवी के साथ हुई थी। उसकी चार लड़की और एक लड़का भी है। वह झारखंड के टाटा में टाइल्स मिस्त्री का काम करता है। जहां उसे मुजफ्फरपुर की रहने वाली काजल कुमारी से प्रेम हो गया। साथ ही दोनों मंदिर में शादी भी कर ली। इसके बाद दोनों शुक्रवार की दोपहर कोर्ट मैरिज करने जमुई न्यायालय पहुंचे थे। इस बात भनक उसकी पहली पत्नी बेबी देवी को लग गई।



वकील ने दूसरी शादी कराने से किया इनकार

इसके बाद वह अपने परिजनों और बच्चों के साथ जमुई न्यायालय पहुंच कर शादी का विरोध करने लगी। वहीं, जितेंद्र दूसरी शादी करने जिस अधिवक्ता नरेश पांडेय के पास पहुंचा था उसने भी दूसरी शादी को गैरकानूनी बताते हुए कोर्ट मैरिज करवाने से इनकार कर दिया। इसके बाद बिना शादी किए ही जितेंद्र को अपनी प्रेमिका के साथ लौटना पड़ा। वहीं, इस हंगामे को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।



जितेंद्र के अधिवक्ता ने बताया कि जब वह शादी के लिए कोर्ट पहुंचा तो उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह पहले से शादीशुदा है। जब उसकी दूसरी और पत्नी बच्चे कोर्ट पहुंचे तो उन्होंने शादी कराने से इनकार करते हुए इसे अपराध बताया।

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    30-05-2023 2:55 PM
    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    27-05-2023 12:41 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    27-05-2023 12:34 PM
    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    25-05-2023 10:32 AM