Bihar News: लव मैरिज के बाद नाकारे को 20 लाख कैश, कार चाहिए थी, नहीं मिली तो मार डाला; घर के सामने लाश जली

बिहार की नीतीश सरकार ने दहेज के खिलाफ बहुत सख्त अभियान चला रखा है। इसलिए, बिहार में दहेज हत्याओं की खबर शराबबंदी के बीच जहरीली शराब मिलने जैसी है। मंगलवार को मुजफ्फरपुर में जो हुआ, उसे सरकार और समाज के मुंह पर जोरदार चोट कहें तो भी कम होगा। छह महीने पहले प्यार में फांसकर और लड़की के परिवार वालों को मजबूर कर जो लड़का शादी रचाता है, वही दहेज से असंतुष्ट होकर 20 लाख कैश और 17 लाख की गाड़ी मांगते-मांगते लड़की को मार डालता है। लड़की के घर वाले उसकी लाश को ससुराल के दरवाजे पर ले जाते हैं और यहीं अंतिम संस्कार कर देते हैं।
काजल की चिता का धुआं अब इस घर पर कालिख
दहेजलोभी आकाश के घर के सामने काजल की चिता से निकला धुआं अब उसके घर के हर सदस्य के चेहरे पर कालिख की तरह नजर आएगा। बिहार में दहेज हत्याएं लगातार हो रही हैं, इस कड़ी में कुछ अलग तरह की घटना मंगलवार को मुजफ्फरपुर में हुई। हत्या का विरोध जताने के लिए इस कड़ी धूप में विवाहिता काजल के मायके वालों के साथ उसकी तरफ के लोग जुटे और लाश के साथ आरोपी आकाश के घर, यानी काजल की ससुराल के सामने पहुंचकर विरोध जताने लगे। गुस्सा ऐसा था कि लोगों ने ससुराल के सामने ही काजल की चिता सजाई और उसे आग भी दिया।
छह माह पूर्व ही दोनों ने प्रेम विवाह किया था
मामले में काजल की मां नीलम देवी ने मोतीपुर थाने में दिए आवेदन महवल निवासी पति आकाश कुमार, ससुर विजय महतो, सास राजपति देवी, ननद प्रिया कुमारी उर्फ बुच्ची कुमारी, बरूराज थाना क्षेत्र के बरूराज निवासी आकाश कुमार के दोस्त विशाल कुमार और चंद्रशेखर कुमार को आरोपी बनाया है। शादी के समय क्षमता के अनुसार, उपहार में गाड़ी और अन्य सामान आकाश को दिया गया था। परंतु दहेज में वह थार गाड़ी की मांग करने लगा। कई बार तो अपने दोस्तों के साथ अपने ससुराल बरूराज जाकर थार गाड़ी की मांग भी कर चुका था। साथ ही धमकी दी थी कि अगर गाड़ी नहीं दी तो काजल को मार देंगे। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जानकारी हो कि रविवार काे अपने दोस्तों के साथ पहुंचे आकाश कुमार ने अपनी गर्भवती पत्नी काजल कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। छह माह पूर्व ही दोनों ने प्रेम विवाह किया था।