Begusarai: अज्ञात युवक के शव की परिजनों की पहचान, बेगूसराय में बीते दिन गेहूं के खेत में मिला था, हत्या की आशंका

dead body of unknown youth
Publish : 06-04-2023 7:35 AM Updated : 06-04-2023 7:35 AM
Views : 296

बेगूसराय में अज्ञात युवक की सनसनीखेज हत्या मामले में मृतक के परिजनों ने पहचान कर ली है। शव देखते ही परिजनों के होश उड़ गए और विलाप करने लगे। मृतक की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 14 सोनापुर पंचायत भवन निवासी राजीव कुमार (20) के रूप में की गई है।



परिजनों ने बताया कि बीते रविवार को गेहूं की दमाही करके अगले दिन लौटने की कहकर घर से निकला था। उन्होंने बताया कि गांव के ही एक युवक से उसकी गहरी दोस्ती थी और शराब के अवैध धंधे में दोनों शामिल थे। लेकिन घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की। इसी बीच दिल्ली में मजदूरी कर रहे एक परिचित ने खबर देख कर हत्या होने की जानकारी घरवालों को बताई।



मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पहाड़ी गाछी स्थित बरीबन बहियार में बीते मंगलवार को मृतक का शव बड़ी एघू निवासी अशोक साह के गेहूं के खेत में स्थानीय लोगों को मिला था। उस समय अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। युवक के चेहरे सहित शरीर में कई हिस्सों में जख्म के निशान पाए गए थे। गले में गहरे निशान होने पर लोगों ने आशंका जाहिर की थी कि युवक को बेरहमी से पीटने के बाद में गले में फंदा डालकर हत्या कर दी गई है। ऊहापोह की स्थिति के बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया था, लेकिन पूरे दिन उसकी पहचान नहीं हो पाई थी।



सूत्रों के मुताबिक, अवैध धंधे के दौरान राजीव कुमार (मृतक) का अपने दोस्त राजा कुमार की पत्नी के साथ अवैध संबंध को लेकर झगड़ा हुआ था। फिलहाल मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अनुसंधान और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का असली कारण सामने आने की संभावना जता रही है। फिलहाल पुलिस संदिग्ध राजा कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    30-05-2023 2:55 PM
    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    27-05-2023 12:41 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    27-05-2023 12:34 PM
    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    25-05-2023 10:32 AM