रामगंगा नदी में तैरता मिला बिहार के युवक का शव

पुलिस ने मृतक के परिवार को दी सूचना, शनिवार सुबह तक मुरादाबाद पहुंचेंगे परिजन-मृतक अभिषेक सिंह अबूधाबी में नौकरी करता था और वहां से घर लौट रहा था
मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में रेलवे पुल के पास रामगंगा नदी में एक युवक का तैरता शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव नदी से बाहर निकलवाया। मृतक की जेब से मिले पासपोर्ट आदि समान से उसकी पहचान बिहार निवासी अभिषेक कुमार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने परिवार से संपर्क कर इसकी सूचना दे दी है। मृतक के परिजन शनिवार सुबह तक मुरादाबाद पहुंच जाएंगे।
थाना कटघर क्षेत्र में रेलवे पुल के पास रामगंगा नदी में शुक्रवार दोपहर करीब बारह बजे कुछ लोग मछलियां पकड़ रहे थे। इसी दौरान उन्होंने नदी में एक शव देख लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव नदी से बाहर निकलवा लिया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कटघर शैलजा मिश्रा ने बताया कि तलाशी में मृतक की जेब से एक पासपोर्ट, इंडिगो फ्लाइट का एक टिकट और मोबाइल मिला है जिसके आधार उसकी शिनाख्त बिहार सारण जनपद के दौड़पुर थाना क्षेत्र के बरवा निवासी अभिषेक कुमार सिंह (34वर्ष) पुत्र अच्छेलाल सिंह के रूप में हुई है। अभिषेक सिंह अबूधाबी में नौकरी करता था और वहां से घर लौट रहा था। सीओ ने आगे बताया कि पुलिस ने अभिषेक के परिवार से संपर्क कर इसकी सूचना दे दी है। मृतक के परिजन शनिवार सुबह तक मुरादाबाद पहुंच जाएंगे।