Begusarai News: आर्मी की तैयारी कर रहे युवक को मारी गोली: तेज बाइक चलाने के लिए मना करने पर हुआ विवाद, जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय में सड़क पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चलाने से मना करने पर बदमाशों ने आर्मी की तैयारी करने वाले एक युवक की गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसका इलाज बेगूसराय के निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना तेघरा थाना क्षेत्र की है।
पैर में लगी गोली
घायल की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा एक वार्ड नंबर 13 निवासी राम ठाकुर के पुत्र जयराम ठाकुर के रूप मे हुई है। इस मामले में परिजन शत्रुघ्न ठाकुर ने बताया कि जयराम गांव के ही एक युवक के घर तेज मोटरसाइकिल चलाने की शिकायत करने के लिए गया था। परिजनों का आरोप है कि घर के पास आरोपी अक्सर तेज बाइक चलाता है। इस वजह से एक्सीडेंट की आशंका बनी रहती है। इसको लेकर वो युवक के घर शिकायत करने गया था। शिकायत कर जब जयराम ठाकुर लौट रहा था तभी आरोपी युवक ने जयराम ठाकुर पर फायरिंग कर दी। गोली जयराम के पैर में लगी है।
जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद आनन-फानन में घर के लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के दो युवक जो आपस में चचेरे भाई हैं उनका गांव में आतंक है। इतना ही नहीं उन पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। फिलहाल युवक का इलाज बेगूसराय अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की जानकारी तेघड़ा थाना पुलिस को लगी। मौके पर तेघड़ा थाने की पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।