बेगूसराय में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट: जमीनी विवाद को लेकर हुई झड़प, आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल

बेगूसराय में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। एक ही पक्ष के आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के पचवीर मुसहरी की है। पीड़ित पक्ष के विशुनदेव सदा ने बताया कि साढ़े आठ कट्ठा जमीन को लेकर बमबम यादव से लंबे समय से विवाद चल रहा है। अभी भी मामला कोर्ट में चल रहा है, लेकिन बीते शाम बमबम यादव अपने सहयोगियों के साथ पहुंचा और उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से खंभा लगाने लगा।
पुश्तैनी जमीन से जुड़ा है मामला
इसका विरोध भी विशुनदेव सदा के परिवार वालों ने किया तो तकरीबन 20 की संख्या में आरोपियों ने लोहे के सरिया, धारदार हथियार लाठी-डंडे से सभी लोगों पर प्रहार कर दिया। पीड़ित का कहना है कि जब वह मामले को लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई नहीं की और उन्हें स्थानीय पीएचसी भेज दिया, जहां से घायलों की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। विष्णुदेव सदा के अनुसार कई बार कोर्ट में मुकदमा हार जाने के बावजूद भी बमबम यादव उस जमीन को कब्जा करना चाहता है और लगातार उस पर झूठा मुकदमा दर्ज करते रहता है। उक्त जमीन उसके पूर्वजों के नाम पुश्तैनी जमीन है, फिर भी उस पर कब्जा करना चाहता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
क्या बोले थानाध्यक्ष
वहीं इस घटना के संबंध में साहेवपुर कमाल थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है, ताकि साथ में जो दोषी पाए जाएंगे उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।