सीआईएसएफ के हवलदार की संदिग्ध स्थिति में मौत

बरौनी रिफाइनरी सीआईएसएफ यूनिट में पोस्टेड हवलदार मो. मुर्तजा खां संदिग्ध स्थिति में शुक्रवार की रात मौत हो गयी। वह उत्तर प्रदेश के मनियर थाने के चकफूल निवासी मो. आलिम के पुत्र थे। शनिवार
बेगूसराय बरौनी रिफाइनरी सीआईएसएफ यूनिट में पोस्टेड हवलदार मो. मुर्तजा खां की संदिग्ध स्थिति में शुक्रवार की रात मौत हो गयी। वह उत्तर प्रदेश के मनियर थाने के चकफूल निवासी मो. आलिम के पुत्र थे। शनिवार को सदर अस्पताल में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा विभाग को सौंप दिया जहां सीआईएसएफ यूनिट में गार्ड ऑफ ऑनर देने बाद परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों के अनुसार रात में सीढी चढ़ने के दौरान छाती में दर्द हुआ। उसके बाद शरीर से पसीना चलने लगा। इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार हर्ट एटैक से मौत का कारण बताया जा रहा है लेकिन मृतक का चेहरा काला दिखाई पड़ रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। रिफाइनरी ओपी अध्यक्ष ने बताया कि इस तरह की कोई सूचना सीआईएसएफ की ओर से नहीं दी गयी है।