बेगूसराय में चिमनी मालिक जदयू नेता की हत्‍या, शव लेने पहुंची पुलिस को झेलना पड़ा भारी विरोध

chimney owner jdu leader murdered
Publish : 20-10-2022 11:35 PM Updated : 20-10-2022 6:05 PM
Views : 174

मंसूरचक : बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र की गोविंदपुर दो पंचायत के धकजरी गांव में चिमनी मालिक और जदयू नेता की हत्‍या कर दी गई। बुधवार की सुबह चिमनी मालिक को गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिलते ही संपूर्ण क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार गोविंदपुर दो पंचायत के धकजरी गांव निवासी जद यू नेता सह चिमनी मालिक राजेश झा की हत्‍या की गई है

 

पुलिस को झेलना पड़ा गांववालों का विरोध 

घटना की सूचना मिलते ही धकजरी गांव से भारी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इधर ग्रामीणों से सूचना मिलते ही मंसूरचक थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की घोषणा के बाद ही शव कब्जे में लेने की बातें कहीं।

 

चिमनी पर ही रात को सोए थे 

घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर स्वजनों को समझाने बुझाने में लगे थे। ग्रामीणों ने बताया कि राजेश झा एसडीजे चिमनी का संचालन करते थे। मंगलवार की रात चिमनी पर ही सोए थे। चिमनी पर सुप्तावस्था में देर रात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

 

जदयू अध्‍यक्ष ने की कड़ी निंदा 

घटनास्थल पर गोविंदपुर दो पंचायत के मुखिया राममूर्ति चौधरी, पूर्व मुखिया सुधीर कुमार राय मुन्ना, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड उप प्रमुख रंजीत कुमार सिंह आदि स्वजनों को समझाने बुझाने में लगे थे। प्रखंड जदयू अध्यक्ष ने घटना की तीखी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि अपराधियों चिमनी संचालक की गोली मारकर हत्या कर एक जघन्य अपराध किया है। उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे पाताल में हो पुलिस अति शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी सजा दिलाए। समाचार प्रेषण तक शव घटनास्थल पर ही पड़े थे।

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    29-09-2023 10:20 PM
    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    28-09-2023 8:55 PM
    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    27-09-2023 10:19 PM
    4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार: बेगूसराय में हुई

    4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार: बेगूसराय में हुई

    17-09-2023 10:20 PM