Crime News: भागलपुर में घर से बुलाकर छात्र की गला रेतकर हत्या, बगीचे में मिली लाश, प्रेम प्रसंग में मर्डर!

भागलपुर के कजरैली थाना क्षेत्र के बहादुपुर में बीए पार्ट-वन के छात्र अभिषेक कुमार (20) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बुधवार की सुबह छात्र का शव बहादुरपुर बगीचे में पड़ा मिला। पटवन करने गए किसान ने शव को देखा जिसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। सूचना पर परिजन और कजरैली पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। छात्र की प्रेम प्रसंग में हत्या होने की बात सामने आ रही है। उसके गांव की ही रहने वाली एक लड़की को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। बताया गया है कि उक्त लड़की से छात्र का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बगीचे से बरामद छात्र का शव
शव को डलिए से ढक दिया था, मोबाइल से खुलेगा राज परिजनों का कहना है कि छात्र अभिषेक मंगलवार की शाम भोज खाने के लिए बगल के गांव कमलपुर गया था। वहां से रात लगभग नौ बजे घर लौटा था। उसके बाद वह घर पर कितनी देर तक रहा और वहां से फिर कैसे निकला यह किसी को पता नहीं है। छात्र खुद घर से निकला या कोई उसे बुलाकर ले गया इसकी भी जांच की जा रही है। सुबह किसानों को दूर से कपड़ा दिखा। जब वे नजदीक पहुंचे तो देखा कि युवक का चेहरा एक डलिया से ढका हुआ था। जब डलिया को हटाया तो देखा कि छात्र का गला रेता गया था और उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने छात्र का मोबाइल उसके पास से बरामद कर लिया है। उसकी जांच की जा रही है। मोबाइल की जांच से ही पता चल सकेगा कि घटना से पहले छात्र की किन लोगों से बात हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल छात्र के घर से लगभग चार सौ मीटर की दूरी पर है
FSL की टीम जांच को पहुंची, परिवार बेहाल
छात्र की हत्या वाली घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल की टीम जांच के लिए पहुंची। टीम ने घटनास्थल से खून सहित अन्य अवशेष एकत्रित किया। एफएसएल के अलावा श्वान दस्ते को भी जांच के लिए वहां ले जाया गया। हालांकि उसमें पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। छात्र के पिता भरत लाला सिंह किसान हैं और मिल चलाते हैं। अभिषेक तीन भाईयों में बड़ा था। पिता ने बताया कि इंटर प्रथम श्रेणी से पास करने के बाद बेटे ने बीए-पार्ट वन में एडमिशन लिया था। घटना की जांच के लिए पहुंचे डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम ने जांच की है और जल्दी ही घटना को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
खाली ग्लास-चखना मिला
जांच के दौरान पुलिस ने शव के पास बगीचे से खाली ग्लास और खाने-पीने की सामग्री बरामद की। जहां से खाली ग्लास मिले हैं उससे लगभग सौ मीटर की दूरी पर शव पड़ा था। पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि छात्र के गले पर निशान बना हुआ है। इससे आशंका जताई जा रही है कि पहले किसी कपड़े से छात्र का गला दबाने की भी कोशिश की गई।