बेगूसराय में रजिस्ट्री ऑफिस में तोड़फोड़...सब रजिस्ट्रार से मारपीट:दबंगों ने सरकारी कर्मी पर फेंकी कुर्सी, CCTV आया सामने

bullies threw a chair at
Publish : 02-08-2023 8:17 PM Updated : 02-08-2023 8:17 PM
Views : 65

बेगूसराय में बदमाशों ने रजिस्ट्री ऑफिस में घुसकर जमकर मारपीट की है। तेघड़ा अनुमंडल के निबंधन कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने सब रजिस्ट्रार मुकेश कुमार सुमन पर जानलेवा हमला किया गया है। घटना में वह घायल हो गए। सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उनका इलाज स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

 

इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा कि कैसे दबंगों ने सब रजिस्ट्रार पर हमला करते हुए अंदर तोड़फोड़ की है। पीड़ित सब रजिस्ट्रार मुकेश कुमार सुमन ने बताया कि बुधवार को कार्यालय आते ही उन्हें जमीन की खरीद और बिक्री करने वाले दो व्यक्तियों ने शिकायत की कि बाहर कुछ लोग जबरन अपनी आईडी से चालान कटवाने, बैंक में पैसा जमा करने का दबाव बना रहे हैं। इसी शिकायत के आलोक में सब रजिस्ट्रार ने मोहन कुमार के पिता को कार्यालय कक्ष में बुलाया। उन्हें ऐसा न करने की हिदायत दी।

 

मोहन कुमार और उसके पिता आक्रोशित हो गए। कार्यालय में रखी कुर्सी को उठाकर सब रजिस्ट्रार पर फेंक दिया। कार्यालय में मौजूद कर्मियों ने किसी तरह सब रजिस्ट्रार की जान बचाई, लेकिन उसके बाद भी आरोपियों ने कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की।

 

सब रजिस्ट्रार ने तेघड़ा थाने में लिखित आवेदन दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। अनुमान लगाया जा रहा कि निबंधन कार्यालय के बाहर मौजूद मुंशी तबके के लोगों से अपनी-अपनी आईडी से चालान कटवाने की वजह से बवाल हुआ है। घटना के बाद अधिवक्ताओं ने भी इसकी निंदा करते हुए कहा है कि अब बेगूसराय में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। सरकारी कर्मचारी भी लगातार उनके निशाने पर हैं।

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    29-09-2023 10:20 PM
    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    28-09-2023 8:55 PM
    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    27-09-2023 10:19 PM
    4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार: बेगूसराय में हुई

    4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार: बेगूसराय में हुई

    17-09-2023 10:20 PM