Begusarai News: बेगूसराय में कुएं के पास से मिला अज्ञात युवक का शव, शरीर पर जख्म के कई निशान

body of unknown youth found
Publish : 10-03-2023 1:37 PM Updated : 10-03-2023 1:37 PM
Views : 154

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक युवक का अज्ञात शव मिलने से सनसनी मच गई है. शव डंडारी थाना के परतारपुर गांव से बरामद की गई है. युवक का शव कुएं के पास पड़ा था. अहले सुबह कुछ लोगों की नजर युवक की लाश पर पड़ी. इसके बाद मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं के पास से शव को अपने कब्जे में लिया.

 

कुएं के पास से मिला अज्ञात युवक का शव: पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. लोगों का कहना है कि शव देखकर ऐसा लगता है कि हत्या किसी और स्थान पर की गई होगी और बाद में कुएं के पास शव को ठिकाने लगाया गया है. पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 35 साल के करीब होगी. फिलहाल पुलिस गांव और आस पास के एरिया में भी पूछताछ कर रही है.

 

युवक की पहचान करने में जुटी पुलिस: डंडारी थाने के चौकीदार ने गुरुवार की सुबह शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की जांच में जुटे हैं. पुलिस अनुसंधान के बाद ही पूरे मामले उद्भेदन हो पायेगा. आखिर किस परिस्थिति में युवक की मौत हुई है और मौत की वजह क्या है? इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस की पड़ताल चल रही है.

 

"सूचना के बाद मैं मौके पर पहुंचा तो पाया कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव कुएं के पास पड़ा हुआ है. जिसके बाद इसकी सुचना थानाध्यक्ष को दी गई. सदर अस्पताल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान है."- नंदकिशोर कुमार, चौकीदार

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    30-05-2023 2:55 PM
    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    27-05-2023 12:41 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    27-05-2023 12:34 PM
    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    25-05-2023 10:32 AM