लव स्टोरी का दुखद अंत! 13 फरवरी को शादी, वैलेंटाइन डे के दिन कुएं में मिली महिला की लाश

बिहार के जमुई में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत सामने आया है. यहां किस डे के मौके पर एक प्रेमी प्रेमिका ने शादी की और अगले दिन वैलेंटाइन डे के दिन प्रेमिका की लाश कुएं में मिली. प्रेमिका की हत्या का आरोप प्रेमी पर लग रहा है. बताया जा रहा है कि प्रेमी ने पहले प्रेमिका जो उसकी पत्नी थी की हत्या की और उसकी लाश कुएं में फेंक दी. मामला जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के मौरा गांव की है. मृतका की पहचान मौरा गांव के ही मंजूर आलम अंसारी की 32 वर्षीय बेटी सलमा खातून के रूप में हुई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सलमा खातून का प्रेम प्रसंग गांव के ही मो. वकील अंसारी के बेटे सनाउल अंसारी के साथ था. दोनों के बीच पिछले दो महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और 13 फरवरी को जमुई कोर्ट में जाकर शादी कर ली.
मैरिज सर्टिफिकेट के लिए लड़ाई
सलमा खातुन के परिजन इस शादी के खिलाफ थे. यही वजह है कि सलमा के पिता मंजूर आलम अंसारी ने गिद्धौर थाना में इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इधर घटना के बारे में लड़की के चाचा ने बताया कि उसकी भतीजी का प्रेम प्रसंग सनाउल नाम के लड़के के साथ चल रहा था. लड़के ने एक लाख रुपए लेने के बाद उससे शादी की थी. जमुई कोर्ट में शादी करने के बाद दोनों घर आ गए थे, शादी के बाद लड़के ने मैरिज सर्टिफिकेट की एक प्रति अपने पास रखी थी. जबकि दूसरी कॉपी को सलमा ने जब अपने पास रखने की बात कही. इस बात को लेकर दोनों के बीच में झगड़ा हो गया.