Begusarai News: लव मैरेज में धोखा खाई नवविवाहिता ने की खुदकुशी

betrayed in love marriage newly
Publish : 20-06-2023 8:01 PM Updated : 20-06-2023 8:02 PM
Views : 124

प्रेम विवाह के बाद पति से धोखा खायी 23 वर्षीया नवविवाहिता वंदना कुमारी फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। वह मुंगेर जिले के धरहरा जगदीशपुर गांव निवासी कैलाश वर्मा की पुत्री थी। खास बात यह कि वह पंखे से दुपट्टा से फंदा लगाने से पहले सोलहों श्रृंगार में थी। रविवार की रात उठाये गये नवविवाहिता के इस खौफनाक कदम से मोहल्ले में सनसनी फैल गयी। सूचना पर लोहियानगर ओपी अध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ घटनपास्थल पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के पास से बरामद आधारकार्ड पर लिखे पिता के नंबर पर कॉल करने पर मृतका की पहचान हुई। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा मायके वाले को सौंप दिया। परिवार वाले तो पहले शव लेने से इंकार कर दिया, लेकिन गांव वाले के समझाने पर शव को अपने साथ ले गये।

 

सदर अस्पताल पहुंचे मृतका की मां राखी देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। पिता कैलाश वर्मा व उनके साथ आये अन्य ग्रामीण भी बेसुध थे। मृतका के पिता ने बताया कि एक साल पहले वह एक निजी फाइनेंसकर्मी के प्रेम में फंसकर घर छोड़कर निकल गयी थी। लोहियानगर ओपी में पंचायती भी हुई थी। तब उसकी बेटी बतायी थी वह जिसके साथ घर छोड़ दी उससे वह शादी कर चुकी है। अब उसी के साथ जीना मरना है। बेटी को लाख समझाया था कि कम से कम अपने पति से भी मिलवा दो। वह इस पर तैयार नहीं हुई तो वे लोग गांव लौट गये। उसके सात माह बाद रविवार की रात पुलिस के द्वारा सूचना दी गयी कि आपकी बेटी खुदकुशी कर ली है।

 

मुंगेर से प्रेमी के साथ भागकर आयी थी बेगूसराय

परिजनों व स्थानीय लोगों के अनुसार किशन नामक एक बंधन बैंक कर्मी के द्वारा ग्रुप लोन वितरण के दौरान दोनों की आंखे चार हुई थी। उसके बाद प्यार का परवान चढ़ा तो वंदना घर परिवार से रिश्ते से नाता तोड़कर प्रेमी के साथ भाग निकली। वंदना को तथाकथित किशन नामक का फाइनेंसकर्मी ने रघुवरनगर मोहल्ले में सुशील शर्मा के मकान में किराये पर एक कमरा दिलाया। उस कमरे में वह करीब छह माह से रह रही थी। प्रेमी के साथ जीवन मरने की कसमें खाने वाली वंदना जीवन जीने के लिए सेल्सगर्ल बन गयी। वह एक मॉल में काम करने लगी। बताया जा रहा है कि किशन ने एक सप्ताह पहले दूसरी शादी कर ली। इसकी जानकारी मिलते ही वंदना अपना आपा खो बैठी। कमरे का दरवाजा लगायी व धोखेबाज पति से लड़ाई लड़ने के बदले एक सुहागिन बन गले में दो पट्टा लगाया व पंखे से झूल गयी। काफी देर बाद जब उनका कमरा नहीं खुला तो मकान मालिकन ने इसकी जानकारी अन्य मोहल्लेवासियों को दी। उसके बाद पुलिस पहुंची व कमरे का किवाड़ी तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि वह फंदे से लटकी हुई है।

 

मृतका का मोबाइल खोलेगा आत्महत्या का राज

लोहियानगर ओपी अध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पंखे से लटकते शव को अन्य महिलाओं के सहयोग से कब्जे में लिया। उसके पास से आधारकार्ड व मोबाइल बरामद हुआ। पहले तो उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। आधारकार्ड के मोबाइल नंबर पर कॉल करने के बाद स्पष्ट हो गया था कि मृतका मुंगेर की रहने वाली है। बरामद मोबाइल ही आत्महत्या का असली राज खोलेगा। आखिरकार किशन नामक वह बंधन कर्मी बेगूसराय के किस गांव का रहने वाला है। वरीय पुलिस अधिकारी के द्वारा पर्यवेक्षण व लोहियानगर ओपी की पुलिस के द्वारा अनुसंधान शुरू कर दी गयी है। पुलिस मोबाइल का कॉल डिटेल, जिस मॉल में काम करती थी वहां से लेकर मकान के आसपास तक का सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    29-09-2023 10:20 PM
    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    28-09-2023 8:55 PM
    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    27-09-2023 10:19 PM
    4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार: बेगूसराय में हुई

    4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार: बेगूसराय में हुई

    17-09-2023 10:20 PM