Begusarai News : प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर हुई थी महिला की हत्या, पति ने 1.5 लाख में किया था मर्डर का सौदा

begusarai woman murder case solved
Publish : 20-02-2023 10:59 AM Updated : 20-02-2023 10:59 AM
Views : 116

बेगूसराय: बेगूसराय में महिला हत्याकांड का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति और तीन शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। पति ने ही प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही पत्नी की सुपारी देकर हत्या कराई थी। 17 फरवरी को दिनदहाड़े पति के सामने पत्नी की हत्या हुई थी। पुलिस ने आरोपी पति और तीन शूटर को हत्या में इस्मेमाल हुए हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल बलिया थाना क्षेत्र के बरबीधी गांव निवासी प्रशांत कुमार पोद्दार अपनी पत्नी मोना रानी के साथ बाइक से बाबा हरिगिरि धाम पूजा करने जा रहे थे। इसी बीच बखारी थाना क्षेत्र के जोकयाही पुल के पास मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने प्रशांत कुमार को रोक लिया। फिर अपराधियों ने प्रशांत की पत्नी मोना रानी का मोबाइल छीनने के बहाने गोली मार दी थी।


इस मामले में बखरी डीएसपी चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने आरोपी पति प्रशांत कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। बताया जाता है कि प्रशांत कुमार ने वर्ष 2010 में दिल्ली में मोना रानी से प्रेम विवाह किया था। उसका चार साल का एक बेटा भी है।

 

नर्स से चल रहा था आरोपी का प्रेम प्रसंग

शादी के बाद प्रशांत अपने बड़े भाई जो खगरिया में डॉक्टर हैं, उसके अस्पताल में दवा दुकान चलाने का काम करता था। यहां प्रशांत का एक नर्स से प्रेम प्रसंग हो गया। प्रेम प्रसंग को लेकर पति-पत्नी में आए दिन विवाद होते रहता था।
 

1.5 लाख रुपये देकर कराई पत्नी की हत्या: एसपी योगेंद्र कुमार

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग की वजह से ही प्रशांत कुमार की पत्नी और उसकी प्रेमिका के बीच कई बार लड़ाई झगड़ा भी हुआ था। इसी लड़ाई झगड़े से परेशान प्रशांत कुमार ने खगड़िया के सुनील कुमार को डेढ़ लाख रुपये में पत्नी की हत्या के लिए सुपारी दे दी। इसके बाद सुनील ने खिगड़िया के बदमाश साहेब चौधरी से मिलकर पूरी घटना की साजिश रची। साजिश के तहत ही प्रशांत कुमार अपनी पत्नी को लेकर 17 फरवरी को मंदिर जा रहा था। जहां मोना रानी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

 

आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत : SP

योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पति समेत सुनील कुमार, साहेब चौधरी और रूपेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयोग हुआ हथियार भी बरामद कर लिया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि हत्याकांड को लेकर आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं।

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    30-05-2023 2:55 PM
    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    27-05-2023 12:41 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    27-05-2023 12:34 PM
    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    25-05-2023 10:32 AM