Begusarai News: बेटी की प्रेम कहानी पिता को नहीं था पसंद, तीन लाख देकर प्रेमी को मरवा डाला

बेगूसराय: बेगूसराय प्रेम प्रसंग में अपहरण कर युवक की हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने प्रेमिका के पिता सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दरअसल मटिहानी थाना क्षेत्र के सीहमा गांव से 29 जून को अगवा कर 17 वर्षीय सूरज कुमार की बेरहमी से हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया था। सूरज का शव 4 जुलाई की सुबह मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी दियारा के खेत से क्षत विक्षत अवस्था में बरामद किया था। शव की बरामदगी पुलिस ने मृतक के दोस्त की गिरफ्तारी के बाद उसके निशानदेही पर किया था।
एसपी योगेंद्र कुमार ने सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था, जो पूरे मामले की जांच कर रही थी। एसपी के अनुसार, टीम ने पूरे मामले को 48 घंटे के अंदर ना सिर्फ सुलझा लिया, बल्कि घटना में शामिल सभी बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक सूरज कुमार का गांव के ही अमित कुमार की पुत्री से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग में ही सूरज कुमार 6 माह पहले लड़की के साथ फरार हो गया था, हालांकि बाद में परिजनों ने लड़की को बरामद कर लिया था।
इस घटना से नाराज होकर लड़की के पिता अमित कुमार ने अपने गांव के ही रामाधार सिंह को तीन लाख में हत्या की सुपारी दी थी। रामाधार सिंह का पुत्र रोहित कुमार मृतक सूरज कुमार का करीबी दोस्त था। रोहित कुमार के द्वारा ही सूरज कुमार को बुलवाया गया और उसका अपहरण कर उसकी बेरहमी से फांसी लगाकर हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया हुआ चार पहिया वाहन और फांसी लगाने में उपयोग किया हुआ रस्सी भी बरामद कर लिया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जल्द ही पूरे मामले में चार्जशीट दाखिल कर स्पीडी ट्रायल के तहत पूरे मामले में सभी आरोपियों को सजा दिलवाने का काम पुलिस करेगी।