टॉप टेन में शामिल नंबर दो का शराब माफिया गिरफ्तार:बेगूसराय पुलिस ने एनएच 31 पर से किया गिरफ्तार, भाई को भी गिरफ्तार कर भेजा था जेल

begusarai police arrested from nh
Publish : 27-04-2023 12:42 PM Updated : 27-04-2023 12:42 PM
Views : 462

बेगूसराय जिले के टॉप टेन में नंबर दो पर शामिल शराब माफिया को बेगूसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शराब तस्कर एघु निवासी रंजन सिंह के बेटे विशाल कुमार ( 30 ) पर लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी महीने इसके भाई टॉप टेन शराब तस्करों की लिस्ट में नंबर एक पर काबिज कुणाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद से विशाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई थी।

 

15 मामले दर्ज है

बुधवार की शाम एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 25 अप्रैल की रात में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था। शराब माफिया विशाल कुमार शराब की बड़ी खेप लाने हेतु निकला है। जिसे पुलिस टीम के द्वारा एनएच-31 के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कुख्यात शराब माफिया विशाल कुमार पर अवैध शराब से संबंधित कुल 15 मामलें दर्ज है। इस पर सबसे पहला मामला 2017 में शराब तस्करी का दर्ज हुआ था।

इसके बाद एक के बाद एक शराब और अवैध धंधा से जुड़ा हुआ मुकदमा दर्ज हुआ। कुणाल और विशाल दोनों भाई की जोड़ी शराब तस्करी के दुनिया मे काफी नाम कमाया और अकूत सम्पति अर्जित की है।

इसी बल पर पिछले साल नगर निगम के चुनाव में दोनों भाई अपनी माँ रेखा देवी को डिप्टी मेयर का चुनाव लड़वाया था। चुनाव में रेखा देवी वर्तमान डिप्टी मेयर से करीब 588 वोटों से हार गई थी। अब दोनों भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

 

PMLA के तहत होगी कार्रवाई

गिरफ्तार शराब तस्कर विशाल लंबे समय से फरार चल रहा था। एसपी ने कहा है कि पीएमएलए के तहत इसकी अकूत संपत्ति जप्त होगी । साथ ही इसके गैंग से जुड़े हुए लोगों के भी सूची पुलिस ने तैयार की है। उन सभी पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

    Begusarai: प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों-छात्रों ने स्कूल परिसर में

    Begusarai: प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों-छात्रों ने स्कूल परिसर में

    12-10-2023 8:56 PM
    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    29-09-2023 10:20 PM
    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    28-09-2023 8:55 PM
    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    27-09-2023 10:19 PM