टॉप टेन में शामिल नंबर दो का शराब माफिया गिरफ्तार:बेगूसराय पुलिस ने एनएच 31 पर से किया गिरफ्तार, भाई को भी गिरफ्तार कर भेजा था जेल

begusarai police arrested from nh
Publish : 27-04-2023 12:42 PM Updated : 27-04-2023 12:42 PM
Views : 380

बेगूसराय जिले के टॉप टेन में नंबर दो पर शामिल शराब माफिया को बेगूसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शराब तस्कर एघु निवासी रंजन सिंह के बेटे विशाल कुमार ( 30 ) पर लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी महीने इसके भाई टॉप टेन शराब तस्करों की लिस्ट में नंबर एक पर काबिज कुणाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद से विशाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई थी।

 

15 मामले दर्ज है

बुधवार की शाम एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 25 अप्रैल की रात में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था। शराब माफिया विशाल कुमार शराब की बड़ी खेप लाने हेतु निकला है। जिसे पुलिस टीम के द्वारा एनएच-31 के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कुख्यात शराब माफिया विशाल कुमार पर अवैध शराब से संबंधित कुल 15 मामलें दर्ज है। इस पर सबसे पहला मामला 2017 में शराब तस्करी का दर्ज हुआ था।

इसके बाद एक के बाद एक शराब और अवैध धंधा से जुड़ा हुआ मुकदमा दर्ज हुआ। कुणाल और विशाल दोनों भाई की जोड़ी शराब तस्करी के दुनिया मे काफी नाम कमाया और अकूत सम्पति अर्जित की है।

इसी बल पर पिछले साल नगर निगम के चुनाव में दोनों भाई अपनी माँ रेखा देवी को डिप्टी मेयर का चुनाव लड़वाया था। चुनाव में रेखा देवी वर्तमान डिप्टी मेयर से करीब 588 वोटों से हार गई थी। अब दोनों भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

 

PMLA के तहत होगी कार्रवाई

गिरफ्तार शराब तस्कर विशाल लंबे समय से फरार चल रहा था। एसपी ने कहा है कि पीएमएलए के तहत इसकी अकूत संपत्ति जप्त होगी । साथ ही इसके गैंग से जुड़े हुए लोगों के भी सूची पुलिस ने तैयार की है। उन सभी पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    30-05-2023 2:55 PM
    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    27-05-2023 12:41 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    27-05-2023 12:34 PM
    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    25-05-2023 10:32 AM