चर्चित सुरेश पंडित हत्याकांड का खुलासा: बेगूसराय पुलिस ने 5 अपराधी को किया गिरफ्तार, जमीन की दलाली में हुई थी हत्या

begusarai police arrested 5 criminals
Publish : 17-07-2023 7:32 PM Updated : 17-07-2023 7:32 PM
Views : 121

बेगूसराय में चर्चित सुरेश पंडित हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिये। इनकी गिरफ्तारी बेगूसराय जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों से हुई है। इस मामले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जमीन के तीन लाख रुपए नहीं मिलने पर कारण मुख्य सरगना नीरू कुमार ने सुरेश पंडित की हत्या कर दी थी ।

 

बताते चलें कि 15 जुलाई को पहाड़ चक मोहल्ले में सुरेश पंडित नामक व्यक्ति की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के इस मामले में प्रथम दृष्टि आपसी रंजिश के कारण रिश्तेदारों के द्वारा ही हत्या किए जाने का बताया गया। लेकिन, इस पूरे मामले में पुलिस के द्वारा तीन टीम का गठन किया गया। जिसके बाद जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि निरु कुमार ने किसी जमीन का दलाली किया था। बाद में उस जमीन के मालिक ने जमीन का सौदा सुरेश पंडित के हाथों कर दिया। सुरेश पंडित ने उस जमीन की दलाली में मोटी रकम अर्जित की।

 

चुंकि, दलाली के निरु कुमार नाराज था। इसलिए, नीरू पंडित के द्वारा अपने अन्य सहयोगी के साथ मिलकर सुरेश पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी। वही, इन सभी अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    29-09-2023 10:20 PM
    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    28-09-2023 8:55 PM
    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    27-09-2023 10:19 PM
    4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार: बेगूसराय में हुई

    4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार: बेगूसराय में हुई

    17-09-2023 10:20 PM