Begusarai News: बंधक बनाकर वेश्यावृत्ति कराने वाला शमशेर खलीफा गिरफ्तार, बिहार के कई जिलों में फैला रखा था तार

begusarai news shamsher khalifa who
Publish : 01-02-2023 6:19 PM Updated : 01-02-2023 6:19 PM
Views : 217

बेगूसराय: लड़कियों और महिलाओं को बंधक बनाकर वेश्यावृत्ति का धंधा करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना शमशेर खलीफा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला शमशेर खलीफा का बिहार के कई जिलों में वेश्यावृत्ति का संगठित गिरोह चलता था, जो नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार में धकेलने का काम करता था।

 

पिछले महीने भी शमशेर खलीफा के बलिया ठिकानों पर छापेमारी की गई थी, जहां से दो लड़की को बचाया गया था। इस दौरान 7 महिलाओं और 8 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शमशेर खलीफा पर एक हत्या समेत चार वेश्यावृत्ति के मामले दर्ज हैं।

 

SP का क्या कहना है ?

एसपी के अनुसार, इसने वेश्यावृत्ति के धंधे से काफी संपत्ति अर्जित की है। इसकी संपत्ति को भी जब्त करने के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी। शमशेर खलीफा बेगूसराय ही नही कटिहार पूर्णिया समेत कई जिलों में इसका तार जुड़ा हुआ है, जहां यह नाबालिग लड़कियों को जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेलता था। एसपी ने कहा कि जल्द ही इस पर चार्जशीट दाखिल कर स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा और सजा दिलवाने का काम पुलिस करेगी। एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि गिरफ्तार शमशेर खलीफा जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में भी शामिल था। इस पर हत्या का भी मामला दर्ज है।

बिहारः प्रेम प्रसंग में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, एक अनजान कॉल

बिहारः प्रेम प्रसंग में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, एक अनजान कॉल

26-03-2023 12:12 PM
Begusarai Crime: घर से बुलाकर ले गया मित्र, 36 घंटे बाद मिला

Begusarai Crime: घर से बुलाकर ले गया मित्र, 36 घंटे बाद मिला

26-03-2023 11:57 AM
Bihar: पांच बच्चों का पिता मंदिर में दूसरी शादी कर पहुंचा कोर्ट,

Bihar: पांच बच्चों का पिता मंदिर में दूसरी शादी कर पहुंचा कोर्ट,

25-03-2023 7:42 AM
Bihar : प्रॉपर्टी डीलिंग कर रहे दो हिस्ट्रीशीटर के अगवा होने पर

Bihar : प्रॉपर्टी डीलिंग कर रहे दो हिस्ट्रीशीटर के अगवा होने पर

22-03-2023 9:03 AM