Begusarai News: घर से पीटते हुए शख्स को थाने ले गई पुलिस, 12 दिनों बाद फोन पर आई मौत की खबर; लगे गंभीर आरोप

चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय)। बेगुसराय के चेरिया बरियारपुर पुलिस की पिटाई से एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है। मृतक का करीब 12 दिनों से इलाज चल रहा था। 27 दिसंबर मंगलवार की रात को उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस वालों ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा की उसकी जान चली गई। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र की श्रीपुर पंचायत के वार्ड संख्या-11 गाछी टोला निवासी भातू पासवान का 39 वर्षीय पुत्र भीम पासवान 16 दिसंबर की शाम में एक पड़ोसी का दाह संस्कार करने के बाद घर पहुंचा था। तभी पुलिस की गाड़ी पहुंच गई और भीम को पकड़कर पिटाई करने लगी।
पीटते हुए गाड़ी में बिठाकर थाने ले गई पुलिस
मृतक की पत्नी रेखा देवी सहित पड़ोसी देवनारायण पासवान, विपिन कुमार पासवान आदि ने बताया कि थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बंदूक के कुंदे से भीम के कनपटी में मारी, जिससे वह वहीं पर बेसुध होकर गिर गया। इसके बाद भी पुलिस वालों का दिल नहीं पिघला। पुलिस कर्मियों ने उसे उठाया और पीटते हुए गाड़ी में बिठाकर अपने साथ ले गए। फिर थाना पर ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई।
एक अस्पताल से दूसरे में भेजते रहे डॉक्टर
इसके बाद भीम की स्थिति बिगड़ी तो उसे सीएचसी चेरिया बरियारपुर में भर्ती कराया गया। वहां से रात के 11 बजे घर पर बिछावन और कपड़े पहुंचाने के लिए फोन आया। सुबह में अस्पताल वालों ने भीम को उसी हालत में वापस जेल भेज दिया। हालांकि, जेल अधीक्षक ने उसकी हालत को देखते हुए उसे बेगुसराय के सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में 25 दिसंबर तक भीम का इलाज चलता रहा। लगभग 11 दिन बीत जाने के बाद भी उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों के दल ने हायर सेंटर पटना के लिए रेफर कर दिया।
फोन पर घरवालों को दी मौत की खबर
पटना में इलाज के क्रम में 27 दिसंबर की रात्रि भीम की मौत हो गई। पुलिस ने 28 दिसबंर को फोन पर भीम के घरवालों को मौत की दी। इसके बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की बेरहमी से पिटाई से भीम की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक ताड़ी उतारकर बेचने का काम करता था।