Begusarai: चोरों ने फुर्सत से ज्वेलरी दुकान में की चोरी, दो-दो दीवारों को तोड़ा; 35 लाख का सामान लेकर फरार

begusarai gold and silver worth
Publish : 14-02-2023 12:42 PM Updated : 14-02-2023 12:42 PM
Views : 139
बेगुसराय के गढ़पुरा बाजार में में बीती रात चोर एक ज्वेलरी दुकान से करीब 35 लाख रुपयों की ज्वेलरी चुरा ले गए। दो की संख्या में पहुंचे चोरों ने दुकान के पीछले भाग में दो-दो दीवार को तोड़ा और फिर वारदात को अंजाम दिया।

 

गढ़पुरा (बेगूसराय)। बेगुसराय के गढ़पुरा में बीती रात बेखौफ अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाया और लाखों का सामान चुरा ले गए। मामला गढ़पुरा बाजार स्थित रामानंद स्वर्णकार की ज्वेलरी दुकान का है। ज्वेलरी दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए थे। उसके बाद दूसरी दीवार को काटकर दुकान के अंदर गए। फिर इत्मीनान से दुकान की दो तिजोरियों को तोड़कर करीब 35 लाख रुपये के सोने-चांदी लेकर फरार हो गए।

 

रामानंद स्वर्णकार के मुताबिक, 400 ग्राम सोना, 25 किलोग्राम चांदी और दस हजार रुपया नगद की चोरी हुई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है। इसमें घटना देर रात 2:45 बजे की दिख रही है। सीसीटीवी फुटेज में दो चोर दिख रहे हैं। एक चोर का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरे ने चेहरे पर नकाब लगाया है।

बीती रात घटना के बाद पुलिस मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे घटनास्थल पर पहुंची है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों के सुरक्षा के प्रति पुलिस कितनी जबावदेह है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। 

 

मालूम हो कि गढ़पुरा बाजार मुख्य सड़क पर है। इस मार्ग पर रात-दिन खगड़िया की ओर से बालू-गिट्टी तथा अन्य सामान लेकर वाहन गुजरते रहते हैं। वहीं, रात में थाना की गस्ती गाड़ी के अलावा एक प्राइवेट चौकीदार भी तैनाती है। ऐसी स्थिति में ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना से सनसनी फैल गई है।

 

सबसे हैरानी की बात तो यह है कि चोरों ने दुकान के पीछले भाग से दो-दो दीवार को तोड़ा। इसमें वक्त लगने के साथ आवाज भी हुआ होगा, जिसे कोई सुन नहीं सका। मालूम हो कि करीब एक वर्ष पहले भी गढ़पुरा बाजार स्थित एसबीआइ परिसर में शटर तोड़कर जेवर की दुकान में 15 लाख के सामान की चोरी हुई थी। हालांकि, पुलिस काफी दिनों बाद मामले का उद्भेदन किया था, लेकिन चोरी का सामान बरामद नहीं किया जा सका। 

 

    Begusarai: प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों-छात्रों ने स्कूल परिसर में

    Begusarai: प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों-छात्रों ने स्कूल परिसर में

    12-10-2023 8:56 PM
    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    29-09-2023 10:20 PM
    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    28-09-2023 8:55 PM
    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    27-09-2023 10:19 PM