Begusarai News: बेगूसराय बना प्रेम-प्रसंग का रणक्षेत्र! 3 दिन में 3 मामला, प्रेमी-प्रेमिका की हो रही पिटाई

Begusarai News: बेगूसराय जिला इन दिनों प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर रण क्षेत्र में तब्दील हो रहा है. पिछले तीन दिनों में तीन मामलों में प्रेम प्रसंग में मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. अब एक बार फिर जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र का कोरैय गांव में करीब चार महीने पहले प्रेम-प्रसंग में एक लड़की के भागने और फिर उसके घर वापस आने के बाद बगल के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है.
मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. सड़क पर एक युवक गिरा हुआ है और कई लोग उसे घेरकर लाठियों से बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. इतना ही नहीं दर्जनों लोग हाथों में लाठी डंडे लिए घरों पर हमला कर रहे हैं और लोगों की पिटाई कर रहे हैं. दोनों पक्ष में कई बार मारपीट हो चुकी है, इस घटना में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल है. घायल दो युवक मो. मुजीबुर और मो. अजमल की स्थिति काफी गंभीर है जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.