Begusarai: लोन और नौकरी के नाम पर ठगने वाला पंजाब नेशनल बैंक का कथित अधिकारी गिरफ्तार

alleged officer of punjab national
Publish : 11-06-2023 8:43 PM Updated : 11-06-2023 8:43 PM
Views : 174

Begusarai:  पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक का फर्जी आईकार्ड लेकर लोगों को ठगने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से कई जॉइनिंग लेटर, पंजाब नेशनल बैंक का मुहर, लिफाफा, बैंक का कई आई कार्ड एवं हवाई टिकट भी मिला है। बरामद पंजाब नेशनल बैंक के आई कार्ड पर नाम अविनाश राज एवं पद चीफ मैनेजर लिखा हुआ है। जोनल ऑफिस पटना (35700) बिहार आई कार्ड पर अंकित है। मुहर के साथ हस्ताक्षर जनरल मैनेजर का पीके शर्मा के नाम से किया हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बरामद आधार कार्ड के आधार पर उसका सत्यापन किया जा रहा है।

 

बताया जा रहा है कि बेगूसराय में यह युवक खुद को पंजाब नेशनल बैंक का चीफ मैनेजर बताकर लोगों से लोन दिलाने, सेटलमेंट करने एवं नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम लेकर फरार हो जाता था। यह खुद को वरीय अधिकारी बताकर अलग-अलग ब्रांच में जाकर जांच भी करने पहुंच जाता था। बैंक से सभी डाटा लेकर वह उन लोगों के पास पहुंच जाता था, जिनका ज्यादा लोन होता था।

 

लोन का सूद कम करने एवं सेटलमेंट करने की बात कहकर लोगों से मोटी रकम ठग लेता था। शंका होने पर एक व्यक्ति ने पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक को फोन कर बताया कि आपके ब्रांच से अधिकारी आए थे। आप किसको भेजे हैं, जो लोन सेटेलमेंट करने के नाम पर रूपए मांग रहा है। सूचना मिलते ही चौंके शाखा प्रबंधक ने उस व्यक्ति को फोन करके बुलाने को कहा। इसके बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

 

नगर थाना की पुलिस द्वारा हिरासत में कड़ाई से किए गए पूछताछ में उसने विभिन्न जगहों पर ठगी करने की बात स्वीकार किया है। जिसके आधार पर सत्यापन सहित अन्य प्रकिया की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर पूरा मामला क्या है।

    Begusarai: प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों-छात्रों ने स्कूल परिसर में

    Begusarai: प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों-छात्रों ने स्कूल परिसर में

    12-10-2023 8:56 PM
    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

    29-09-2023 10:20 PM
    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

    28-09-2023 8:55 PM
    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

    27-09-2023 10:19 PM