Begusarai News: बेगूसराय में नशेड़ी ससुर ने अपनी पुत्रवधू को लाठी-ईंट से पीटा, पत्नी को बचाने आए बेटे को भी नहीं छोड़ा

बेगूसराय में एक नशेड़ी ससुर ने अपनी ही पुत्रवधू को जमकर पीट दिया। इस पिटाई से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से नशेड़ी ससुर अपनी ही पुत्रवधू को लाठी-डंडे से पीट रहा है। घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव की है।
बताया जा रहा है कि ससुर के नशा करने का विरोध करने पर पुत्रवधू को पीट-पीट कर घायल किया गया है। इस दौरान अपनी पत्नी को बचाने पहुंचे बेटे को भी नशेड़ी बाप ने नहीं छोड़ा। नशेड़ी द्वारा लाठी-डंडे और ईंट से पुत्रवधू के साथ मारपीट करते हुए एक विडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घायल महिला और दौलतपुर पंचायत के वार्ड 11 निवासी अरविंद साह की पत्नी सुशीला देवी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में करवाया गया। पीड़िता ने खोदावंदपुर पुलिस को घटना की सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई है।
घायल महिला ने स्थानीय पुलिस को बताया कि उसका ससुर बिलेता साह रोज नशा पान करता है। फिर घर में आकर अक्सर मारपीट करता है। उसने बताया कि उसके ससुर नशा करके घर आए। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने नशा नहीं करने का आग्रह किया। इस बात से गुस्साए उसके ससुर ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उसके साथ लाठी-डंडे और ईंट से मारपीट की। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। इतना ही नहीं नशेड़ी ने महिला को बचाने आए उसके पति के साथ भी मारपीट की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिलेता साह अक्सर नशापान कर घर आता है और भद्दी गाली गलौज करने लगता है। ऐसा करने से जो भी लोग मना करते हैं तो वह उनके साथ ही उलझकर मारपीट करने पर उतारू हो जाता है।
पीड़िता ने बताया कि उसके पड़ोसी धर्मेंद्र साह, जीतेंद्र साह और दिलीप साह ने भी उसके ससुर को मारपीट करने के लिए उकसाया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गई है।