Bihar News: दवा दुकानदार को आशिकी पड़ी महंगी, गर्लफ्रेंड के दूसरे प्रेमी ने कर दी हत्या

aaki padi manghi in of
Publish : 20-04-2023 1:37 PM Updated : 20-04-2023 1:37 PM
Views : 208

बिहार के पूर्णिया से एक युवक की हत्या का सनसनीखेज कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दवा दुकानदार को आशिकी करना महंगा पढ़ गया. गर्लफ्रेंड ने अपने दूसरे प्रेमी से दवा दुकानदार मोहित की हत्या करवा दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

 

पुलिस ने बताया कि लड़की के प्रेमी यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं थी कि उसकी प्रेमिका किसी दूसरे युवक से बात करे. लेकिन लड़की किसी से भी बात करने के लिए तैयार हो जाती थी और फोन पर बात करती रही थी. यही बात लड़की के पहले प्रेमी को पसंद नहीं आई और उसने प्लान के तहत मोहित कुमार को मौत के घाट उतार दिया.

 

नदी में मिला था शव 

मोहित का शव पुलिस को बेलौरी नदी में मिला. मोहित के शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान थे. उसके पैर, हाथ में भी फैक्चर था. जिससे लग रहा था कि हत्या से पहले मोहित को बुरी तरह से पीटा गया था. मौत के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए शव को नदी में फेंक दिया था. 

 

खोजी कुत्तों ने शव को नदी से ढूंढा

पुलिस ने बताया कि शव मिलने से पहले घटनास्थल पर मोहित की बाइक और बैग संदिग्ध अवस्था में मिली थी. इसके बाद खोजी कुत्ते की मदद से जांच की और कुछ ही मिनटों में कुत्तों ने शव को नदी से ढूंढ़ निकाला. सर्विलांस की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई. हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी पीयूष और तीन दोस्तों ने मिलकर मोहित की हत्या की थी.

 

त्रिकोणीय प्रेम के चक्कर में दवा दुकानदार मोहित की हत्या

इस मामले पर एसडीपीओ सुरेंद्र सरोज ने बताया कि त्रिकोणीय प्रेम के चक्कर में दवा दुकानदार मोहित की हत्या हो गई है, पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच कर वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत घटना में संलिप्त 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अपना गुनहा कबूल कर लिया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया पार्टी करने के बहाने मोहित को बुलाया था.

 

इसके बाद बेलोरी के पास पनोरमा ई होम्स के सामने घिरे चहारदीवारी खाली प्लॉट में बुलाकर योजनाबद्ध तरीके से बांस डंडे से मार कर एवं गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया था. हत्या के बाद लाश को ठिकाना लगाने के लिए उन्होंने मृतक के ही मोटरसाइकिल पर लाद कर सौरा नदी के किनारे लाश को फेंक कर वहां से भाग गए. 

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    30-05-2023 2:55 PM
    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    27-05-2023 12:41 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    27-05-2023 12:34 PM
    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    25-05-2023 10:32 AM