Begusarai: प्रेमी के प्यार में ब्लेड से रेत दिया पति का गला, पुलिस हिरासत में सुनाने लगी भूत-प्रेत की कहानी

a woman fell in love
Publish : 19-05-2023 7:43 PM Updated : 19-05-2023 7:45 PM
Views : 194

बेगूसराय में प्रेम-प्रसंग में पड़कर पति को जान से मारने के प्रयास का मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने एक युवक के प्रेम में पड़कर अपने पति को जान से मारने का प्रयास किया। हालांकि घटना में पति की जान तो बच गई, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे बछवारा पीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस आरोपी पत्नी सुलेखा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, आरोपी पत्नी ने अपने शरीर पर बहन का भूत आने के बाद घटना को अंजाम देने की बात कही है।



दरअसल समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर बेलगामा की रहने वाली सुलेखा कुमारी की शादी बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी कृष्ण चंद्र दास से कराई गई थी, लेकिन आरोपी महिला सुलेखा देवी का शादी से पूर्व ही रविंद्र कुमार नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसने अपने परिवार के लोगों को कृष्ण चंद्र दास से शादी करने के लिए मना भी कर दिया था, लेकिन परिजनों ने उसकी शादी कृष्ण चंद्र दास से करवा दी।



शादी के बाद भी रविंद्र एवं सुलेखा का चक्कर चलता रहा और आज जब कृष्ण चंद्र दास अपनी पत्नी सुलेखा की बिदागरी कराकर ससुराल से अपने घर वापस आ रहा था इसी क्रम में बछवारा थाना क्षेत्र के राजापुर के समीप महिला ने खौफनाक कदम उठाते हुए चलती बाइक पर ही ब्लेड से अपने पति का गला रेत दिया। महिला ने बताया कि उसके प्रेमी रविंद्र ने ही पटोरी बाजार से एक ब्लेड खरीदकर उसे दी थी। पूरी योजना बनाकर अपनी पति की हत्या करने की बात कही थी। कहा जाए तो कृष्ण चंद्र दास की किस्मत अच्छी थी की पत्नी के द्वारा हमले किए जाने के बावजूद उसकी जान बच गई। स्थानीय लोगों की तत्परता से उसे तुरंत बछवारा पीएचसी भर्ती कराया गया, जिससे उसकी जान बच गई।



वहीं, महिला ने खुलासा करते हुए पति के हत्या की साजिश की बात बताई है। साथ ही साथ महिला ने शरीर पर बहन का भूत आने के बाद हमले की बात कही है। फिलहाल पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। अब पुलिस जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा की पूरा मामला क्या है।

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    30-05-2023 2:55 PM
    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    27-05-2023 12:41 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    27-05-2023 12:34 PM
    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    25-05-2023 10:32 AM