बेगूसराय में 8 लाख की चोरी: श्राद्धकर्म में शामिल होने गया था परिवार, चोरों ने घर और दुकान को बनाया निशाना

बेगूसराय में चोरों ने दुकान एवं घर से तकरीबन 8 लाख से अधिक सामान की चोरी की। वहीं, घटना के बाद मौके से फरार हो गया। मामला नगर थाना क्षेत्र के तिलक नगर मोहल्ले स्थित वार्ड नंबर 32 की है।
पीड़ित अजय कुमार झा ने बताया कि 9 अगस्त को पूरा परिवार बछवारा थाना क्षेत्र के रानी गांव अपने रिश्तेदार के श्राद्धकर्म में शामिल होने गए थे। 11 अगस्त को तकरीबन 3 बजे टाइगर मोबाइल के माध्यम से जानकारी मिली कि आपके घर में और दुकान में भीषण चोरी हो गई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में सब परिवार अपने घर तिलक नगर पहुंचे। जैसे ही घर का ताला टूटा और दुकान का ताला टूट कर देखकर लोग हक के बक रह गए। उन्होंने बताया कि चोर बड़ी शातिर से चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है।
वहीं घर में रखे सोने 5 भर से अधिक की जेवरात, और नगद राशि सहित कीमती सामान लेकर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि दुकान का ताला तोड़कर तकरीबन 85 हजार नगद भी और कीमती सामान वहां से भी लेकर मौके से फरार हो गया चोर। पीड़ित अजय कुमार झा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं।
इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को लगी मौके पर नगर थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।