बेगूसराय में घर में घुसकर पूरे परिवार की पिटाई: 5 लोग घायल, प्रेमिका के साथ घूमने के आरोप में किया हमला

बेगूसराय में लड़की के परिजनों ने घर में एक युवक सहित उसके पूरे परिवार को लाठी-डंडे और रॉड से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले में युवक सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पूरा मामला लाखो थाना क्षेत्र के बहादरपुर गांव स्थित वार्ड नंबर 6 का है। घायलों की पहचान बदरपुर वार्ड नंबर 6 के रहने वाले हीरालाल राम और पत्नी सजनी देवी, दो पुत्र रोहित कुमार और रोशन कुमार के रूप में की गई है।
पूरे परिवार पर किया हमला
घायल महिला सजनी देवी ने बताया कि गांव के ही रहने वाले रंजीत राम के द्वारा जबरन मेरे बेटे के साथ लड़की को घुमाने का आरोप लगाकर सुबह घर में घुसकर पूरे परिवार पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि दोनों में पहले प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के कारण रोहित को कमाने के लिए भेज दिए। कल ही वापस गांव लौटा था, रोहित कुमार और जबरन लड़की के पिता द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि लड़की को लेकर रात भर कहीं घुमाया। वहीं घायल प्रेमी रोहित कुमार ने बताया कि बीती रात खाना खाने के बाद पूरा परिवार सोने के लिए चला गया। सुबह लड़की के पिता और उसका भाई सहित पूरे परिवार पर लोहे की रॉड और डंडे से हमला कर दिया।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि जबरन लड़की को मेरे साथ घूमने का आरोप लगाया लेकिन मेरे साथ लड़की नहीं थी। वही प्रेमिका लड़की का कहना है कि अपने प्रेमी के साथ घूमने के लिए गए थे। इससे नाराज होकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल इस घटना के बाद पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। घटना की जानकारी परिजनों के द्वारा लाखो पुलिस को दी गई। मौके पर लाखो थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं लाखो थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया है कि प्रेम प्रसंग में मारपीट का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।