Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय में कोचिंग की आड़ में रच रहे थे साजिश, 33 वॉकी टॉकी और 1.96 लाख कैश बरामद

5 miscreants who were setting
Publish : 28-09-2023 8:55 PM Updated : 28-09-2023 8:55 PM
Views : 179

बेगूसराय पुलिस ने आगामी 1 अक्टूबर को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले 5 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सुनील कुमार, बिट्टू कुमार, गुलशन कुमार, रामबाबू यादव एवं अभय कुमार के रूप में हुई है और सभी छौड़ाही थाना इलाके के रहने वाले हैं।

 

33 वॉकी टॉकी भी बरामद

इनके पास से एक 1 लाख 95 हजार कैश, 33 वॉकी टॉकी, 16 ब्लूटूथ, एक पीस पेनड्राइव एवं 6 मोबाइल भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाशों के पास पुलिस ने केंद्रीय चयन पर्षद पटना द्वारा जारी प्रवेश पत्र की 136 कॉपी भी बरामद हुए हैं। इसके साथ ही 3 खाली फॉर्म भी बरामद हुए हैं। बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सभी बदमाश छौड़ाही थाना क्षेत्र के शेखटोला एकंबा में इंडियन फिजिकल अकादमी के नाम से एक कोचिंग संस्थान चलते हैं। इसी कोचिंग संस्थान के माध्यम से अभ्यर्थियों को बरगलाकर एवं सेटिंग का वादा करके उनसे रुपए की भी उगाही करते हैं।

 

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 27 सितंबर को उन्हें गुप्त सूचना मिली कि उक्त अकादमी के संचालक के द्वारा नए-नए छात्रों को बरगलाकर एवं उन्हें सिपाही भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण करने का प्रलोभन देकर बरगलाया जा रहा है एवं अभी कई छात्र वहां उपस्थित हैं । इसी सूचना के आधार पर बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने तुरंत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठित की और छापेमारी करवाई। पकड़े गए बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल किया है और अपने साथियों के नाम भी बताए हैं।

Begusarai: प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों-छात्रों ने स्कूल परिसर में

Begusarai: प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाकर ग्रामीणों-छात्रों ने स्कूल परिसर में

12-10-2023 8:56 PM
पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

पत्नी के प्रेमी को घर बुलाया..फिर गोली मारकर हत्या की: बेगूसराय में

29-09-2023 10:20 PM
Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

Begusarai News: सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले 5 अरेस्ट: बेगूसराय

28-09-2023 8:55 PM
बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

बेगूसराय में हथियार के बल पर दुकानदार से लूट: लूटपाट का विरोध

27-09-2023 10:19 PM