बेगूसराय में होली की रात 2 युवकों की हत्या:दो अलग-अलग घटनाओं में एक को फांसी पर लटका कर और दूसरे को पिट कर मारा

2 youths killed in begusarai
Publish : 09-03-2023 3:03 PM Updated : 09-03-2023 3:03 PM
Views : 309

बेगूसराय में होली की रात बेखौफ बदमाशों ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक की हत्या कर दी। पहली घटना बलिया थाना क्षेत्र के पोखरिया पंचायत की है जहां घर के दरवाजे पर सोए एक ठेला मिस्त्री की बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी। दूसरी घटना डंडारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में घटी जहां एक युवक को बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर सड़क के किनारे फेंक दिया। दोनों ही घटना में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

 

बलिया के पोखरिया में रस्सी से गला दबाकर की हत्या

पोखरिया पंचायत में मृतक युवक को आज सुबह परिजनों को तब मिली जब काफी देर तक युवक नहीं उठा तो घर के लोग जगाने गए तो युवक को मृत पाया। घटना की सूचना पर बलिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है। मृतक युवक की पहचान दनौली वार्ड 4 निवासी बंगाली रजक के पुत्र नीतीश कुमार (30) के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक नीतीश कुमार बेगूसराय में ठेला मिस्त्री का काम करता था और कल होली पर गांव में ही था। होली खेलने के बाद रात में सोया था लेकिन आज सुबह देर तक नहीं उठा। बदमाशों ने नीतीश कुमार की रस्सी से फांसी लगाकर हत्या करने के बाद शव को वहीं छोड़ दिया।

 

बाघा निवासी युवक की डंडारी में हत्या

बेगूसराय के बाघा से कल शाम से लापता युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को बदमाशों ने सड़क किनारे फेंक दिया । जिसे आज सुबह पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा निवासी नरेश यादव के पुत्र रूपेश कुमार (35) के रूप में हुई है। वह कल शाम अपने घर से निकला था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। इस बीच रूपेश कुमार का शव डंडारी थाना पुलिस ने प्रतापपुर गांव के सड़क किनारे से लावारिस हालत में मिला। डंडारी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि आज से 10 दिन पहले रूपेश कुमार का गाछी टोला में कुछ युवकों के साथ लड़ाई हुआ था, इसी कारण आशंका है कि इसी वजह से उसे दूर ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई और उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया। फिलहाल डंडारी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    30-05-2023 2:55 PM
    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    27-05-2023 12:41 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    27-05-2023 12:34 PM
    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    25-05-2023 10:32 AM