बेगूसराय में किशोर की गोली मारकर हत्या; घर से गायब हो गया था, खून से लथपथ मिली लाश

 bihar 17 year old
Publish : 10-03-2023 11:55 AM Updated : 10-03-2023 11:55 AM
Views : 222

बेगूसराय में अपराधियों ने गुरुवार की रात में बदमाशों ने 17 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी। उसे पांच गोलियां मारी गयी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इधर, घटना से आक्रोशित लोग पुलिस के खिलाफ हंगामा करने लगे।



अपराधियों की तलाश में छापेमारी

लोग स्थानीय लोग डॉग स्क्वायड को बुलाने की मांग करने लगे। इधर, बलिया डीएसपी दलबल से साथ मौके पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। डीएसपी ने कहा कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पहचान बलिया थाना बड़ी बलिया गांव निवासी बीलैती यादव के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई। 



घर से 500 मीटर दूर मिली लाश

परिजनों का कहना है कि अंकुश कुमार गुरुवार शाम से अपने घर से अचानक गायब हो गया था। देर रात तक परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन, कोई अता-पता नहीं चल सका। मध्य रात्रि को पुलिस को गश्ती के दौरान अंकुश के घर से करीब 500 मीटर दूर उसकी लाश मिली। पुलिस ने फौरन परिजनों को सूचना दिया। परिजन मौके पर पहुंचे तो दंग रह गए। अंकुश की लाश खून से लथपथ थी। परिजनों का कहना है कि अंकुश की हत्या गांव के ही किसी शख्स ने की है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे। 

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    Begusarai News: बेगूसराय में गला रेतकर पत्नी की हत्या का प्रयास: जीजा

    30-05-2023 2:55 PM
    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    17 साल बाद मिली किडनैप लड़की: किराए के मकान में रहती थी

    27-05-2023 12:41 PM
    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    Begusarai News: बेगूसराय में महिला की फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों

    27-05-2023 12:34 PM
    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    Sarkari Job Scam in Begusarai: सरकारी नौकरी का लोभ पड़ा महंगा, बेगूसराय

    25-05-2023 10:32 AM